के. केशव राव सर्वसम्मति के साथ तेलंगाना राष्ट्र समिति संसदीय दल के नेता चुने गए
केशव राव (Photo Credit- IANS)

हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति (Telangana Rashtra Samithi) के वरिष्ठ नेता के. केशव राव को गुरुवार को सर्वसम्मति से टीआरएस संसदीय दल का प्रमुख चुन लिया गया. पार्टी अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K. Chandrashekar Rao) की अध्यक्षता में हुई टीआरएस संसदीय दल की बैठक में केशव राव को राज्यसभा में पार्टी के नेता के रूप में भी चुना गया.

नामा नागेश्वर राव लोकसभा में टीआरएस नेता होंगे. नागेश्वर राव हाल के चुनावों में खम्मम निर्वाचन क्षेत्र से चुने गए हैं. उन्होंने लोकसभा चुनाव से कुछ दिन पहले टीआरएस में शामिल होने के लिए तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) छोड़ दी थी.

बैठक में एक उप-नेता और संसद के दोनों सदनों में व्हिप को नामित करने का भी फैसला किया गया. चंद्रशेखर राव ने पार्टी सांसदों के साथ 17 जून से शुरू हो रहे संसद सत्र के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीति पर चर्चा की. टीआरएस ने हाल के चुनावों में राज्य की 17 लोकसभा सीटों में से 9 पर जीत दर्ज की है.