सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने शनिवार को नगर निकाय चुनावों में 120 में से 100 नगरपालिकाओं और नौ में से सात नगर निगमों में जीत हासिल की.
Telangana Municipal Elections Results 2020 Live News Updates: टीआरएस का क्लीन स्वीप, 120 में से 100 नगरपालिकाओं में जीत
तेलंगाना नगरपालिका चुनाव के परिणाम आज आने वाले हैं. राज्य चुनाव आयोग सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती सभी सेंटर में शुरू करेगा। मतगणना शुरू मतगणना शुरू होने के तुरंत बाद ही शुरुआती रुझान आने की उम्मीद है. जानकारी के लिए बताना चाहते है कि चुनाव में प्रमुख लड़ाई तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS), कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के बीच है.
हैदराबाद. तेलंगाना नगरपालिका चुनाव (Telangana Municipal Election Results) के परिणाम आज आने वाले हैं. राज्य चुनाव आयोग (State Election Commission) सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती सभी सेंटर में शुरू करेगा. मतगणना शुरू मतगणना शुरू होने के तुरंत बाद ही शुरुआती रुझान आने की उम्मीद है. जानकारी के लिए बताना चाहते है कि चुनाव में प्रमुख लड़ाई तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS), कांग्रेस (Congress), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के बीच है.
तेलंगाना नगरपालिका चुनाव परिणाम 2020 के लाइव समाचार अपडेट और रुझानों के लिए यहां बने रहें. बुधवार यानि 22 जनवरी को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे के बीच हुए मतदान में कुल 136 शहरी स्थानीय निकाय और 13 नगर निगम के लिए वोट पड़े हैं. इस चुनाव में सीएम केसीआर की साख भी दांव पर लगी हुई है. यह भी पढ़े-Telangana Municipal Elections 2020: तेलंगाना में शहरी निकाय चुनावों के लिए मतदान जारी
कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) और एनआरसी (National Register of Citizens) को लेकर भी खूब बयानबाजी की. इसके साथ ही सूबे की टीआरएस सरकार द्वारा सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रस्ताव नहीं पारित करने को लेकर हमलावर रही. वही करीमनगर नगर निगम के लिए चुनाव 25 जनवरी को होंगे और नतीजे 27 जनवरी को आएंगे.