बीजेपी विधायक टी राजा सिंह का विवादित बयान, कहा-वोटों की भीख मांगने वाले ही देते हैं इफ्तार पार्टी
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि वह अखंड़ हिंदू राष्ट्र, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, पूरे देश में गोवध पर प्रतिबंध और कश्मीरी पंडितों की वापसी का सपना देखते हैं.
हैदराबाद: तेलंगाना के गोशमहल से भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह लोध ने सोमवार को एक विवादित बयान देकर राजनीतिक गलियारों में खलबली मच गयी है. बता दें कि बीजेपी विधायक ने अपने एक बयान में कहा कि वोटों की भीख मांगने वाले ही इफ्तार पार्टी का आयोजन करते हैं. लोध ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि 'इन दिनों कई नेता इफ्तार पार्टियों का आयोजन कर रहे हैं, जिसमें वह मुस्लिम टोपी और सेल्फी खिंचवाते नजर आते हैं. वहीं जो इन आयोजनों में शिरकत करते हैं वह 'वोट के भिखारी' हैं। क्या ऐसे ही सबका विकास होगा?' इस बयान के बाद नया विवाद खड़ा हो सकता है.
गौरतलब है कि विवादित बयानों से सुर्खियों बंटोरने वाले विधायक टी राजा ने कहा है कि वह न तो इस तरह का कोई आयोजन करेंगे और न ही इस प्रकार के किसी आयोजन में शामिल होंगे. इससे पहले टी राजा ने कहा था कि CM चंद्रबाबू नायडू ने बीते दिनों इफ्तार पार्टी पर 66 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने अल्पसंख्यकों को रिझाने के लिए इतनी बड़ी रकम खर्ची की.
बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि वह अखंड़ हिंदू राष्ट्र, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, पूरे देश में गोवध पर प्रतिबंध और कश्मीरी पंडितों की वापसी का सपना देखते हैं.
गौरतलब है कि हैदराबाद पुलिस सिंह के भड़काऊ भाषणों और बयानों के कारण कई बार उनके खिलाफ मामले दर्ज कर चुकी है.