तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवार उतरने के बावजूद जीते अकबरुद्दीन ओवैसी
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 (Telangana elections 2018): तेलंगाना विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. ताजा जानकारी के अनुसार 119 विधानसभा सीटों में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 (Telangana elections 2018): तेलंगाना विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. ताजा जानकारी के अनुसार 119 विधानसभा सीटों में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. जी हां इस बार के चुनाव में तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) (76), कांग्रेस (30), बीजेपी (03) और अन्य को (08) सीटें मिली हैं. इससे प्रदेश में साफ हो गया है कि तेलंगाना में एक बार फिर से के चंद्रशेखर राव की सरकार बनेगी.
वहीं AIMIM लीडर अकबरुद्दीन ओवैसी ने चंद्रयान गुट्टा विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर ली है. राज्य में AIMIM अन्य कई सीटों पर आगे चल रही है. अभी तक आए रुझान अगर परिणाम में बदलते हैं तो TRS राज्य में एक बार फिर सरकार बना लेगी. रुझानों में TRS 76 सीटों पर आगे है जबकि 30 सीटों पर कांग्रेस ने बढ़त बना ली है. बीजेपी यहां तीन सीटों पर आगे चल रही है.
यह भी पढ़ें- तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: उत्तम कुमार रेड्डी, अकबरुद्दीन ओवैसी, किशन रेड्डी ने चुनाव के लिए भरा पर्चा
तेलंगाना विधानसभा की 119 सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मंगलवार की सुबह वोटों की गिनती जारी है. तेलंगाना के गठन के बाद पहली बार सात दिसंबर को हुए चुनाव में 73.20 प्रतिशत मतदान हुआ था.