हैदराबाद: पांच राज्यों के साथ-साथ तेलंगाना विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होने के बाद इस राज्य में सात दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव में जीत को लेकर शनिवार को घोषणा पत्र जारी किया. जिस घोषणापत्र में बीजेपी ने जनता से वादा किया है कि सत्ता में आने के बाद उनकी पार्टी हर साल लोगों के बीच एक लाख गाय बांटेगी. बीजेपी के इस घोषणा पत्र के बाद एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर हमला करते हुए गाय के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
ओवैसी का अपने बयान में कहना है कि क्या बीजेपी अपने इस घोषणा पत्र के मुताबिक उन्हें भी एक गाय देगी, ऐसा होता है तो मै वादा करता हूँ कि उसे मै बड़े ही सम्मान के साथ अपने पास रखूँगा. लेकिन सवाल है कि क्या वो मुझे गाय देंगे? ये कोई हंसने वाली बात नहीं है, इस बारे में जरा सोचिए. यह भी पढ़े: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018: चुनाव आयोग ने जारी की अधिसूचना, सात दिसंबर को होंगे चुनाव
BJP in its manifesto for #TelanganaElections2018 promises to distribute 1 lakh cows in the state.Will they give one to me also? I promise I will keep it with the utmost respect, but the question is will they give? It is not a laughing matter, just think about it: Asaduddin Owaisi pic.twitter.com/MaImBvWPFS
— ANI (@ANI) November 12, 2018
बता दें कि के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली सरकार की सिफारिश के बाद 6 सितंबर को 119 सदस्यीय विधानसभा भंग कर दी गई थी, जिसके चलते राज्य में समय से पहले चुनाव करवाया जा रहा है. चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान के बाद इस राज्य में सात दिसंबर को वोट डाले जाएगें वहीं वोटों की गिनती 11 तारीख को होगी.
.