तेजस्वी यादव का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला, कहा 4 साल मोदी सरकार, ना रोटी ना रोजगार
(Photo Credit: ANI)

पटना: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शनिवार को केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर जमकर निशाना साधा है. नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार में शामिल दल जहां सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए तरह-तरह कार्यक्रम आयोजन कर रहे है, वहीं विपक्ष सरकार को घेरने में जुटी है.

इसी के तहत तेजस्वी ने सरकार को काव्यात्मक शैली से घेरने की कोशिश की है. तेजस्वी ने ट्विटर पर लिखा, " चार साल मोदी सरकार, सस्ता विकास महंगा प्रचार, नकली अहंकार तानाशाही व्यवहार. मीठे बोल, आस्तीन मे हथियार, ना रोटी ना रोजगार."

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने महंगाई को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, " महंगाई अपरंपार, अर्थव्यवस्था का बंटाधार, महिलाओं का शोषण लगातार, लुटेरे देश से फरार, फेल चौकीदार, एकता पर प्रहार, समाज में दरार, दलितों का तिरस्कार."

वहीँ दूसरी तरफ मोदी सरकार देश भर में पिछले छार साल की अपनी उप्लाभ्दियों बता रही है.  बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी को चार साल पूरे करने पर बधाई दी. शाह ने पीएम मोदी को भी बधाई दी. अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद देश में अस्थिरता के युग का अंत हुआ है.

चार साल पहले मोदी को एतिहासिक जनादेश मिला है. मोदी सरकार ने जो वादे किए थे वो अपने वादों पर खरी उतरी है. शाह ने आगे कहा कि बीजेपी ने देश को सर्वाधिक काम करने वाला प्रधानमंत्री देने का काम किया है, ये हमारे लिए गौरव कि बात है. उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार ने परिवारवाद, तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति को बदलकर पॉलिटिक्स ऑफ़ परफॉरमेंस को आगे बढ़ाने का काम किया है. साथ ही मोदी सरकार ने 'सबका साथ - सबका विकास' के सूत्र को चरितार्थ करने का काम किया है.