तमिलनाडु: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम आयकर का करेंगे स्वागत, कहा- अगर चेन्नई में उनके आवास की तलाशी हुई तो अधिकारीयों का करेंगे वेलकम

वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने कहा कि अगर आयकर (Income Tax) विभाग की टीम तमिलनाडु (Tamil Nadu) के शिवगंगा जिले में और प्रदेश की राजधानी चेन्नई में उनके आवासों की तलाशी लेगी तो वह उसका स्वागत करेंगे....

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (Photo Credit- Twitter)

चेन्नई:  वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने कहा कि अगर आयकर (Income Tax) विभाग की टीम तमिलनाडु (Tamil Nadu) के शिवगंगा जिले में और प्रदेश की राजधानी चेन्नई में उनके आवासों की तलाशी लेगी तो वह उसका स्वागत करेंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने श्रंखलाबद्ध ट्वीट के जरिए कहा, "मुझे बताया गया है कि आईटी विभाग शिवगंगा और चेन्नई स्थित मेरे आवास की तलाशी की योजना बना रहा है. तलाशी दल का स्वागत करेंगे."

चिदंबरम ने कहा, "आईटी विभाग को मालूम है कि हमारे पास छिपाने को कुछ नहीं है. वे और उनकी एजेंसियों ने पहले भी हमारे आवासों की तलाशी ली है और उनको कुछ नहीं मिला. चुनाव अभियान को कमजोर करने की मंशा है."

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2019: चिदंबरम ने बीजेपी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- पार्टी को वादें पूरा नहीं करने के लिए याद किया जाएगा

कांग्रेस ने पूर्व मंत्री के बेटे कार्ति चिदंबरम को शिवगंगा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है. अपने ट्वीट में पी. चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों पर खर्च होने वाले धन पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभाओं में हिस्सा लेने वाले लोगों से सुना है कि हर रैली पर कितने करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं."

उन्होंने कहा, "हर रैली में जो पंडाल होता है वह अमीर परिवार की शादी के पंडाल से बेहतर होता है. टेंट में एलईडी स्क्रीन होते हैं. इतनी बड़ी रकम खर्च करने का स्रोत क्या है?"

Share Now

\