Tamil Nadu Assembly Election 2021: पश्चिम बंगाल, असम, केरल, पुडुचेरी के साथ ही तमिलनाडु में अगले साल चुनाव होने हैं. इन प्रमुख राज्यों में राजनीतिक पार्टियां ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत को लेकर दावा कर रहीं हैं. इसी कड़ी में डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन (DMK chief MK Stalin) ने रविवार को चेन्नई में दावा करते हुए हुए कहा कि उनकी पार्टी तामिलनाडु विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटों के जीत को लेकर मैदान में उतरने वाली हैं और उनके पार्टी को जीत मिलेगी.
वहीं राज्य में एआईएडीएमके (AIADMK) को कमजोर करने के लिए विधानसभा चुनाव से महीनों पहले प्रमुख विपक्षी डीएमके (DMK) ने रविवार को सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के खिलाफ अभियान चलाया, जिसे उसने सीएम पलनीस्वामी सरकार (CM Palaniswami Govt) द्वारा "शासन की कमी" और नीट परीक्षा से संबंधित आत्महत्या जैसे संवेदनशील मुद्दों को छूने के लिए कहा. यह भी पढ़े: Tamil Nadu Assembly Election 2021: सुपरस्टार Rajinikanth की नए साल पर पार्टी होगी लॉन्च, राज्य की 234 सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव
Our mission is to win more than 200 seats in the forthcoming Assembly election: DMK chief MK Stalin in Chennai
There are 234 Assembly constituencies in the state. (File photo) pic.twitter.com/ExuU9CZV5O
— ANI (@ANI) December 20, 2020
इस अभियान का शीर्षक "werejectadmk" है और डीएमके ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें कृषि और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में मुद्दों को प्रमुखता दी गई क्योंकि लोगों से अप्रैल-मई में होने वाले चुनावों में एआईएडीएमके को हराने का आग्रह किया.
बता दें कि तमिलनाडु के 234 विधानसभा सीटों पर अगली साल 2021 में चुनाव होने जा रहे हैं. इस चुनाव में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके, डीएमके, बीजेपी, कांग्रेस समेत दूसरी अन्य पार्टियां चुनाव मैदान में उतरने वाली हैं