स्वामी चिन्मयानंद यौन शोषण केस: पीड़ित लड़की के माता पिता दिल्ली के लिए हुए रवाना, बेटी से करेंगे मुलाकात
स्वामी चिन्मयानंद प्रकरण में उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस की एक टीम शनिवार यहां से पीडित लड़की के माता पिता को उससे मिलवाने के लिए दिल्ली लेकर रवाना हो गई. शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली लापता लड़की के माता-पिता ने 27 अगस्त को कॉलेज के निदेशक और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था.
स्वामी चिन्मयानंद (Swami Chinmayanand) प्रकरण में उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) के निर्देश पर दिल्ली पुलिस की एक टीम शनिवार यहां से पीडित लड़की के माता पिता को उससे मिलवाने के लिए दिल्ली लेकर रवाना हो गई.
पीड़िता के पिता ने फोन पर बताया कि आज दिल्ली पुलिस ने उन्हें उच्चतम न्यायालय से हुए निर्देश की प्रति देते हुए बताया कि सर्वोच्च अदालत के निर्देशानुसार उन्हें उनकी बेटी से मिलवाने के लिए दिल्ली चलना है.
उन्होंने बताया कि दिल्ली से आई टीम में एक सब इंस्पेक्टर, एक महिला सब इंस्पेक्टर के अलावा चार पुलिसकर्मी आए थे और दो गाड़ियां उन्हें लेकर यहां से दिल्ली रवाना हो गई हैं. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने गायब लड़की को राजस्थान से एक लड़के के साथ बरामद किया.
शाहजहांपुर के एसएस लॉ कॉलेज में पढ़ने वाली लापता लड़की के माता-पिता ने 27 अगस्त को कॉलेज के निदेशक और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद पर अपहरण का मामला दर्ज कराया था