लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी के नामांकन पर स्मृति ईरानी का तंज, बोलीं- यह अमेठी का अपमान लोग नहीं करेंगे बर्दाश्त
स्मृति ईरानी और राहुल गांधी (Photo-PTI)

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आज केरल की वायनाड (Wayanad) सीट से नामांकन करेंगे. जिसको लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि यह अमेठी के लोगों का अपना हैं वे इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने राहुल गांधी के वायनाड (Wayanad) से नामांकन पर कहा, ''15 साल उन्होंने अमेठी (Amethi) के लोगों की मदद से पावर का मजा लिया और अब वह कहीं और से नामांकन करने जा रहे हैं. यह अमेठी के लोगों का अपमान है और इसे यहां के लोग सहन नहीं करेंगे.''

स्मृति ईरानी (Smriti Irani) यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा कि राहुल ने अमेठी में कोई विकास कार्य नहीं किया है और वायनाड के लोगों को वहां जाकर यह देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि वायनाड की जनता को राहुल से सावधान रहने की जरूरत है. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी वायनाड सीट से आज भरेंगे नामांकन, प्रियंका के साथ करेंगे रोड शो

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Congress President Rahul Gandhi) इस बार उत्तर प्रदेश की अमेठी और केरल की वायनाड (Wayanad Lok Sabha) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. वायनाड में राहुल को तुषार वेल्लापल्ली और अमेठी में स्मृति इरानी से टक्कर मिलनेवाली है. बीजेपी (Bhartiya Janta Party) ने भारत धर्म जनसेना (बीडीजेएस) के अध्यक्ष तुषार वेल्लापल्ली को वायनाड सीट से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ टिकट दिया है. बीडीजेएस केरल में एनडीए की सहयोगी है और इस बार केरल की 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

अमेठी में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 15 साल से सत्ता में काबिज है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस बार अमेठी लोकसभा सीट से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की खिलाफ स्मृति ईरानी को मैदान में उतारा है. स्मृति ईरानी लगातार कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर बनी हुई हैं.