Uttarakhand: लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस को झटका,भुवन चंद खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने दिया पार्टी से इस्तीफा
देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस में अभी लोकसभा चुनाव की सीटों पर नाम तक फाइनल नहीं हुए हैं, उससे पहले ही इस्तीफे और त्यागपत्र का दौर शुरू हो गया है.
देहरादून:उत्तराखंड कांग्रेस में अभी लोकसभा चुनाव की सीटों पर नाम तक फाइनल नहीं हुए हैं, उससे पहले ही इस्तीफे और त्यागपत्र का दौर शुरू हो गया है.
शुक्रवार को गढ़वाल संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चंद खंडूड़ी के बेटे और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी के भाई मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है.
इसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा कर दी है.
शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर गढ़वाल से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल अपना इस्तीफा दे दिया. यह भी पढ़े :Bihar Legislative Council Election: बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए महागठबंधन के प्रत्याशियों की सूची जारी, कांग्रेस को नहीं मिला स्थान
मनीष खंडूड़ी ने कहा, "मैं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे रहा हूं.मेरा यह निर्णय बिना किसी व्यक्तिगत हित अथवा अपेक्षा में लिया गया है."