मध्य प्रदेश: शिवराज सिंह चौहान ने किया ज्योतिरादित्य सिंधिया का बीजेपी में वेलकम, कहा- 'स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज'
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज'' शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसी परंपरा से आते हैं जिसने राजनीति को जनता को सेवा का माध्यम माना है.
कमलनाथ सरकार का साथ छोड़ ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) बुधवार को बीजेपी (BJP) में शामिल हो चुके हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने भी उन्हें बीजेपी में आने की बधाई दी. ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक उनको 'महाराज' कहकर बुलाते हैं. शिवराज सिंह ने उनके इस नाम से ही ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ''स्वागत है महाराज, साथ है शिवराज'' शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसी परंपरा से आते हैं जिसने राजनीति को जनता को सेवा का माध्यम माना है. 18 महीने पहले 2018 में बड़े उत्साह से उन्होंने मध्यप्रदेश में कांग्रेस के लिए काम किया था, लेकिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने मध्यप्रदेश को बर्बाद कर दिया.
शिवराज सिंह चौहान ने राज्य चुनाव के दौरान पार्टी के नारे "हमारा नेता शिवराज, माफ करो महाराज" पर कहा, अगर कांग्रेस में कोई था जो लोकप्रिय था, तो वह था 'महाराज' ज्योतिरादित्य सिंधिया इसलिए हम 'माफ करो महाराज' कहते थे. अब महाराज और शिवराज एक हैं, जो बीजेपी में हैं. यह भी पढ़ें- बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- कांग्रेस जैसी पहले थी अब वैसी नहीं रही.
यहां देखें शिवराज सिंह चौहान का ट्वीट-
मीडिया से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''आज पार्टी और मेरे लिए खुशी का दिन है. आज मुझे राजमाता सिंधिया जी की याद आई. ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी के सदस्य बन चुके हैं. यशोधरा जी भी हमारे साथ हैं. अब पूरा परिवार बीजेपी के साथ है. उनकी एक परंपरा है जहां राजनीति लोगों की सेवा करने का एक माध्यम है.''
क्या बोले शिवराज सिंह चौहान-
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 22 विधायकों के इस्तीफे से राज्य की कमलनाथ सरकार पर संकट बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी सिंधिया को राज्यसभा का टिकट दे सकती है इसके अलावा उन्हें केंद्रीय मंत्री भी बनाया जा सकता है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.