शिवराज सिंह चौहान बोले- पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेताओं के हेलीकॉप्टर न उतर जाए, इस चिंता में दुबली हो रही हैं ममता दीदी

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आप (ममता) जितना हमें रोकने की कोशिश करेंगी, हम उतना ही ज्यादा बंगाल आएंगे.

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credit: ANI)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक रैली के दौरान राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर जमकर निशाना साधा. बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के खड़गपुर में रैली के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इन दिनों ममता जी अपनी सरकार चलाने के अलावा सब कुछ कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह का हेलीकॉप्टर न उतर जाए, प्रधानमंत्री जी की सभा न हो जाए, योगी जी की सभा न हो जाए, शिवराज का हेलीकॉप्टर न उतर जाए. इस चिंता में ममता दीदी दुबली हो रही हैं. उन्होंने कहा कि आप (ममता) जितना हमें रोकने की कोशिश करेंगी, हम उतना ही ज्यादा बंगाल आएंगे.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ममता जी, न केवल बंगाल बल्कि पूरा देश जानना चाहता है कि आप राजीव कुमार को क्यों बचाना चाहती हैं. उनसे पूछताछ से किस पर मुसीबत आ जाएगी. उन्होंने कहा कि परेशान होकर वो धरने पर बैठ गईं और उनकी नींद उड़ गई. हम जवाब चाहते हैं. क्या कोई आईपीएस अधिकारी कभी धरने पर बैठा है?

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ममता बनर्जी तुष्टीकरण की नीति पर चल रही हैं. बाहरी लोगों को तो खुले हाथों से यहां बुला रही हैं लेकिन अपने लोगों के साथ अन्याय कर रही हैं. बंगाल में इस तानाशाही को बंद करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि बंगाल की अस्मिता, जिसे ममता जी ने अपने तानाशाही रवैये से खत्म कर दिया है, उसे हम सब पीएम मोदी के नेतृत्व में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में बोले अमित शाह- BJP चाहती है अयोध्या में उसी जगह पर बने राम मंदिर, SP-BSP और कांग्रेस अपना एजेंडा साफ करें

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद जिले के ब्रह्मपुर में भी शिवराज सिंह चौहान की बुधवार को एक रैली होनी थी. लेकिन जिला प्रशासन से उनके हेलीकॉप्टर को उतरने की इजाजत नहीं मिलने के बाद बीजेपी की पश्चिम बंगाल इकाई ने इसे रद्द कर दिया. बीजेपी के राज्य इकाई के महासचिव सायंतन बसु ने बताया कि हमने रैली रद्द करने का निर्णय किया क्योंकि हमें हेलीकॉप्टर उतारने की इजाजत नहीं दी गई थी.

Share Now

\