मध्यप्रदेश में हार के बाद भावुक हुए शिवराज, कहा- कांग्रेस करे अपना काम, मैं करुंगा चौकीदारी
शिवराज सिंह ने प्रदेश की सत्ता संभालने जा रही कांग्रेस को वो चुनावी वादा याद दिलाया जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि अगर 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई तो हम मुख्यमंत्री बदल देंगे.
बीजेपी मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह (Rakesh Singh) ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) करके कहा कि राज्य में पार्टी के लिए कि कांग्रेस (Congress) को स्पष्ट जनादेश नहीं मिला. सिंह ने कहा कि हमे राज्य में कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले, लेकिन सीटें कम मिली. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan) के काम की तारीफ करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि पार्टी के हर कार्यकर्ता को उनपर गर्व है. उन्होंने हमेशा राज्य के लिए काम किया. अपने 13 साल के कार्यकाल में उन्होंने राज्य का विकास किया, एमपी को शिवराज आगे लेकर गए. राकेश सिंह के बाद शिवराज सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. शिवराज सिंह ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं ने अथक परिश्रम किया.
उन्होंने कहा कि हमें 13 साल प्रदेश की जनता के लिए काम करने का मौका मिला इसके लिए धन्यवाद. हमारी सरकार ने मध्य प्रदेश को बदहाली के हालात से निकालकर खुशहाल राज्य बनाया. शिवराज सिंह ने कहा कि इस बार हमारी पार्टी को कांग्रेस से ज्यादा वोट मिले लेकिन हमारी सीटें कम हुई. साल 2013 के विधानसभा चुनाव में हमे 38 फीसदी वोट पर 143 सीटें मिली थी, जबकि इस बार 2018 के चुनाव में हमे 41 फीसदी वोट पर मात्र 109 सीटें मिली.
शिवराज सिंह ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को भी सामने रखा. उन्होंने कहा कि जिस समय मैं सीएम बना था उस समय मध्यप्रदेश का हाल बदहाल था. हमारी सरकार ने किसानों और गरीबों के लिए काम किया. शिवराज सिंह ने इस दौरान आने वाली सरकार से भी आग्रह किया कि वे राज्य को अच्छे से चलाएं.
इस्तीफे के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम भावुक भी हुए. हार की जिम्मेदारी लेते हुए शिवराज ने कहा कि इस हार के लिए सिर्फ मैं जिम्मेदार हूं, हमारे कार्यकर्ताओं ने अच्छा काम किया. शिवराज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के अच्छे काम के बावजूद हम हार गए, शायद मुझमें ही कुछ कमी है. शिवराज सिंह ने आगे कहा कि मैंने सरकार बनाने की कोशिश नहीं की. मैं जनादेश का आदर करता हूं. कांग्रेस से आग्रह करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि वे राज्य में अच्छे से काम करें औरहमारी अच्छी नीतिओं को अपनाते हुए राज्य का भला करें.
शिवराज ने याद दिलाया कांग्रेस को वादा
शिवराज सिंह ने प्रदेश की सत्ता संभालने जा रही कांग्रेस को वो चुनावी वादा याद दिलाया जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि अगर 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई तो हम मुख्यमंत्री बदल देंगे. शिवराज ने कहा कि अब कांग्रेस अपने वादे पूरे करे. मैं अब चौकीदारी करूंगा कि वे अपना वादा पूरा करते हैं या नहीं. साथ ही शिवराज ने कहा कि हम अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लगेंगे.