शिवसेना सांसद संजय राउत ने BJP पर लगाया आरोप, कहा- अजीत पवार को 'ब्लैकमेल' किया गया
शिवसेना नेता संजय राउत (Photo Credit-ANI)

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने शनिवार को भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के नेता अजीत पवार को भाजपा का समर्थन करने के लिए 'ब्लैकमेल' किया गया. राउत ने यहां संवाददाताओं से कहा, "अजीत पवार को ब्लैकमेल किया गया. हमें पता है कि यह किसने किया है और इसके पीछे कौन है और यह कैसे हुआ है. हम 'सामना' में इसका पर्दाफाश कुछ ही दिनों में करेंगे."

वहीं उन्होंने भाजपा के राज्य अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील को लेकर कहा, "पहले आप अपनी पार्टी को बचाने की सोचें. आज आपने जो कुछ भी किया है, उसके बाद अपनी पार्टी के अस्तित्व की चिंता करें. हमें सलाह न दें कि हमें क्या करना है." पाटील ने इसके पहले राउत पर भाजपा की पीठ में छुरा घोंपने और जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें: शिवसेना सांसद संजय राउत ने लगाया आरोप, कहा- अजीत पवार ने महाराष्ट्र के लोगों की पीठ पर किया वार

राउत ने कहा था, "हमें कुछ ऐसे घटनाक्रमों को लेकर अंदेशा था, क्योंकि हमारी इतनी गंभीर बैठकों के दौरान अजीत पवार ने हमारी आंखों में देख कर कभी बात नहीं की थी यहां तक कि शरद पवार ने भी अपने भतीजे (अजीत पवार) द्वारा अक्टूबर के चुनाव से ठीक पहले अचानक विधानसभा सीट छोड़ने पर संदेह व्यक्त किया था." राउत ने आगे कहा कि अजीत पवार शुक्रवार को बहुत देर तक शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस के नेताओं के साथ रहे और सब कुछ सामान्य दिखा.