दिल्ली में पीएम मोदी से मिले शरद पवार, करीब एक घंटे तक चली बातचीत क्यों है अहम?
पीएम मोदी और शरद पवार के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली. शरद पवार और पीएम मोदी की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इस बैठक के बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं. मानसून सत्र से पहले शरद पवार की इस मुलाकात को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) की शनिवार को दिल्ली में मुलाकात हुई. पीएम मोदी और शरद पवार के बीच करीब एक घंटे तक बैठक चली. शरद पवार और पीएम मोदी की इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. इस बैठक के बाद चर्चाएं तेज हो गई हैं. मानसून सत्र से पहले शरद पवार की इस मुलाकात को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. शिवसेना नेता संजय राउत का बड़ा बयान, पीएम मोदी के मुकाबले के लिए NCP प्रमुख शरद पवार को बताया सही उम्मीदवार.
इससे पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की थी. इसके बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शरद पवार से मिले थे. इसके बाद अब पीएम मोदी से शरद पवार की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहा हैं.
दोनों नेताओं के बीच करीब 1 घंटे तक हुई बैठक
बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं से शरद पवार की मुलाकात किसी बड़े सियासी घटनाक्रम का सकेंत हो सकती है. पीएम मोदी और शरद पवार के बीच तकरीबन एक घंटे तक हुई मुलाकात में क्या बात हुई इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई,लेकिन रिपोर्ट्स का कहना है कि उन्होंने ताजा राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की.
यह मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है, जब कुछ दिन पहले ही ऐसी अटकलें सामने आईं कि शरद पवार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं. हालांकि, NCP चीफ ने इन अटकलों को खारिज कर चुके हैं. दोनों नेताओं की इस मुलाकात से महाराष्ट्र में को लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी गठबंधन में अक्सर नाराजगी की खबरें आती रहती हैं. ऐसे में यह मुलाकात अपने आप में अहम है.