शाहजहांपुर लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें उत्तर प्रदेश की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद

राजनीतिक लिहाज से काफी महत्वपूर्ण और केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज (Krishna Raj) की संसदीय क्षेत्र शाहजहांपुर (Shahjahanpur) लोकसभा सीट के लिए मतदान चौथे चरण के अंतर्गत 29 अप्रैल को किया जाएगा.

शाहजहांपुर लोकसभा सीट (Photo Credits: File Photo)

Shahjahanpur Lok Sabha Election Results 2019: देश में 19 मई यानि रविवार को सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव संपन्न हुआ. मतदान के बाद अब शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. अगर बात करें उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर लोकसभा सीट की तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अरुण सागर और महागठबंधन के बसपा प्रत्याशी अमर चंद्र जौहर की बीच कड़ी टक्कर चल रही है. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे.

2014 लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज को 5,25,132 (46.45%) मत प्राप्त हुए थे. वहीं बसपा नेता उमेद सिंह कश्यप को 2,89,603 (25.62%), सपा के मिथलेश कुमार (Mithlesh Kumar) को 2,42,913 (21.49%), कांग्रेस के चेतराम (Chetram) को 27,011 (2.39%) मत मिले थे.

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर एनसीपी और बीजेपी के बीच है टक्कर

2014 के लोकसभा चुनाव के अनुसार इस सीट पर करीब 19 लाख से अधिक वोटर हैं. इसमें करीब 11 लाख पुरुष और करीब 8 लाख महिला वोटर हैं. अगर सामाजिक तानेबाने की बात करें तो इस सीट पर मुस्लिमों का खासा प्रभाव है, यहां की करीब 20 फीसदी जनसंख्या मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती है.

शाहजहांपुर लोकसभा सीट से इस बार जहां महागठबंधन के तहत बसपा ने अमर चंद्र जौहर को मैदान में उतारा है वहीं बीजेपी ने इस बार अरुण सागर को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने इस सीट के लिए ब्रह्म स्वरूप साग को मैदान में उतारा है.

Share Now

\