नई दिल्ली:- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है. अहमद पटेल का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था. अहमद पटेल एक महीना पहले कोरोना से संक्रमित हुए थे. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अहमद पटेल के निधन की जानकारी उनके बेटे फैजल ने ट्वीट कर के दी. फैजल ने ट्वीट कर बताया कि अहमद पटेल आज सुबह 3 बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अहमद पटेल जी के निधन से दुखी हैं. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में कई साल बिताए और समाज की सेवा की. अपने तेज दिमाग के लिए जानी जाने वाले, कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने में उनकी भूमिका हमेशा याद की जाएगी. अहमद भाई की आत्मा को शांति मिले.
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहदम पटेल के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके बेटे फैजल पटेल से फोन पर बात की. अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सोनिया गांधी और पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया. सोनिया गांधी ने कहा, मैंने एक सहयोगी को खो दिया है, जिसका पूरा जीवन कांग्रेस को समर्पित था. मैं एक वफादार सहयोगी और एक दोस्त खो चुकी हूं, उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, अहमद पटेल कांग्रेस के मजबूत स्तंभ थे. उनका जाना बेहद दुखदाई है.
पीएम मोदी का ट्वीट:-
Saddened by the demise of Ahmed Patel Ji. He spent years in public life, serving society. Known for his sharp mind, his role in strengthening the Congress Party would always be remembered. Spoke to his son Faisal and expressed condolences. May Ahmed Bhai’s soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 25, 2020
ANI का ट्वीट:-
In Shri Ahmed Patel, I've lost a colleague, whose entire life was dedicated to Congress. I've lost an irreplaceable comrade, a faithful colleague & a friend. Feel deeply for his bereaved family to whom I offer my sincere feelings of empathy & support: Sonia Gandhi, Congress pic.twitter.com/ygiXEN9JH4
— ANI (@ANI) November 25, 2020
कांग्रेस में अहमद पटेल का कद बेहद उंचा था. कई बार कांग्रेस के लिए अहमद पटेल संकट मोचक बनकर सामने आए थे. 71 साल के अहमद पटेल तीन बार लोकसभा के सदस्य रहे हैं. इसके साथ अहमद पटेल 5 बार राज्यसभा के सांसद रहे हैं. अहमद पटेल पहली बार राजनीति में 26 साल की उम्र कदम रखा था. अहमद पटेल ने साल 1977 में पहली बार लोकसभा का चुनाव जीता था. अहमद पटेल गांधी परिवार के सबसे करीबी नेताओं में गिने जाते थे.