मध्यप्रदेश सरकार आगामी तीन सालों में आज 'आत्मनिर्भर एमपी रोडमैप-2023' करेगी जारी
सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credits: Facebook)

भोपाल, 12 नवंबर: मध्यप्रदेश सरकार आगामी तीन सालों में राज्य को आत्मनिर्भर बनाने का रोडमेप गुरुवार को जारी करेगी. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) गुरुवार को मिंटो हॉल पुराना विधानसभा भवन में आयोजित कार्यक्रम में आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश रोडमैप-2023 का विमोचन करने वाले हैं. इस अवसर पर सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं भारत सरकार के नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत भी मौजूद रहेंगे.

बताया गया है कि इस रोडमैप को तैयार करने के लिए मुख्यमंत्री चौहान द्वारा चार मुख्य विषयों - भौतिक अधोसंरचना, सुशासन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा और अर्थव्यवस्था एवं रोजगार पर राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित किए थे.

यह भी पढ़ें: MP By-Election Result 2020: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के 3 मंत्री हारे, बीजेपी 19 और कांग्रेस 9 सीटें जीती

इन वेबिनारों में आए सुझावों के आधार पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप की कार्ययोजना तैयार की गई. बता दें कि एमपी में 28 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उप-चुनाव की मतगणना होने के बाद राज्य सरकार के तीन मंत्रियों को करारी हार का सामना करना पड़ा था.