SC on Presidents Rule in Maharashtra? सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को हटाने और सूबे में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों की तरफ से लगातार हुई बयानबाजी से यह बातें साफ हो जाती है. इसी बीच महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को हटाने और राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर हुई थी. हालंकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.

सुप्रीम कोर्ट (File Photo)

मुंबई, 16 अक्टूबर. महाराष्ट्र में सीएम उद्धव ठाकरे (Maharashtra CM Uddhav Thackeray) और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी (Governor Bhagat Singh Koshyari) के बीच सब कुछ ठीक नहीं है. दोनों की तरफ से लगातार हुई बयानबाजी से यह बातें साफ हो जाती है. इसी बीच महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को हटाने और राष्ट्रपति शासन (Presidents Rule) लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर हुई थी. हालंकि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है.

बता दें कि देश की सबसे बड़ी अदालत में दायर याचिका में कहा गया था कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे की अगवाई वाली सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए. साथ ही राज्य में राष्ट्रपति शासन भी लगाया जाए. हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई से साफ मना कर दिया है. यह भी पढ़ें-Uddhav Thackeray Vs Governor BS Koshyari: मंदिर खोलने को लेकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने हिंदुत्व को लेकर महाराष्ट्र के सीएम पर कसा तंज तो उद्धव ठाकरे ने दिया ये जवाब

सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार-

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने सीएम उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर सूबे में मंदिरों को खोलने के लिए कहा था. साथ ही हिंदुत्व पर सवाल पूछा था. जिसका उद्धव ने अपने अंदाज में ही जवाब दिया

Share Now

\