बीजेपी सरकार ने अपना समय कॉर्पोरेट समर्थकों के हितों को साधने में लगाया: संजय सिंह
संजय सिंह ने मोदी पर 'फिटनेस' की बात कर बेरोजगारी, आर्थिक सुस्ती और किसानों के मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी(आप) ने भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर आरोप लगाया कि पार्टी ने अपना समय अपने कॉर्पोरेट समर्थकों के हितों को साधने में लगाया, और इसके लिए मोदी सरकार ने सार्वजनिक संसाधनों का इस्तेमाल किया, जिससे लोगों की आजीविका नष्ट हो गई. आप नेता संजय सिह ने यहां मीडिया से कहा, "ऐसा नहीं है कि समाज के सभी वर्ग असंतुष्ट हैं. कुछ ऐसे वर्ग हैं, जिन्हें असमान्य रूप से लाभ पहुंचाया गया है. बड़े उद्योगपतियों को सार्वजनिक बैंकों को लूटने और देश से भागने की इजाजत दी गई है."
उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने किसानों को उत्पादन लागत का 1.5 गुना ज्यादा देने का वादा किया था, लेकिन आज किसानों को उनके फसलों को मनमाने दामों में देने के लिए मजबूर किया जाता है. जब एक किसान अपनी फसल का उचित मूल्य मांगता है तो, इसके बदले उसपर गोली चला दी जाती है."
सिंह ने मोदी पर 'फिटनेस' की बात कर बेरोजगारी, आर्थिक सुस्ती और किसानों के मुद्दे से ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.
एक तरफ जहाँ विपक्ष मोदी सरकार के चार वर्ष पुरे होने पर लगातार निशान साधे हुए हैं वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने सरकार की उप्लाभ्दियाँ बताई. अमित शाह ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि चार साल में प्रधानमंत्री ने देश का गौरव बढ़ाया है. पीएम मोदी एक दिन में 15 से 18 घंटे काम करते हैं. लोग मोदी को इतना पसंद करते हैं कि उनके कहने पर डेढ़ करोड़ लोगों ने गैस की सब्सिडी छोड़ी दी.