शिवसेना नेता संजय राउत बोले- अगर अमित शाह चाहें तो कश्मीर की तरह बेलगाम का मुद्दा भी सुलझाया जा सकता है

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि यदि गृह मंत्रालय कश्मीर मुद्दे को हल कर सकता है और अनुच्छेद 370 को हटा सकता है तो मुझे लगता है कि कर्नाटक व महाराष्ट्र सीमा मुद्दा (बेलगाम) भी हल कर सकता है.

शिवसेना सांसद संजय राउत (Photo Credits-ANI)

मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि यदि गृह मंत्रालय कश्मीर मुद्दे को हल कर सकता है और अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटा सकता है तो मुझे लगता है कि कर्नाटक व महाराष्ट्र सीमा मुद्दा (बेलगाम) भी हल कर सकता है. संजय राउत ने कहा, अमित शाह चाहें तो बेलगाम सीमा विवाद का समाधान निकल सकता है. यह मुद्दा शक्तिशाली गृह मंत्रालय के अंतर्गत है जिसने इतने समय से लंबित अनुच्छेद 370 को जम्मू कश्मीर से हटा दिया. उन्हें इस मुद्दे (बेलगाम) पर भी अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए. संजय राउत ने कहा कि जिस तरह गृहमंत्री अमित शाह ने कश्मीर समस्या का हल किया है वैसे ही इस समस्या का भी हल निकाला जाए. इस मामले में भी अमित शाह को कार्रवाई करनी चाहिए.

संजय राउत ने कहा, बेलगाम में लाखों मराठी लोग रहते हैं. इनकी अपनी भाषा और संस्कृति है. उन्होंने कहा कि मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि बेलगाम के बॉर्डर मुद्दे की समस्या का समाधान किया जाए. संजय राउत ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी अपील करूंगा कि इस मुद्दे का जल्द समाधान निकाला जाए.

यह भी पढ़ें- शिवसेना नेता संजय राउत बोले- वीर सावरकर का विरोध करने वालों को अंडमान जेल भेज दो, तब बलिदान का एहसास होगा.

अमित शाह चाहें तो हल हो सकता है मुद्दा-

संजय राउत ने कहा, बेलगाम के लोग पिछले 70 साल से महाराष्ट्र में शामिल होने की लड़ाई लड़ रहे हैं. यह मामला पिछले 14 साल से सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं. सुप्रीम कोर्ट का इस मामले में जो भी फैसला आएगा उसका हम उसका स्वागत करेंगे.

इससे पहले शनिवार को संजय राउत कर्नाटक के बेलगाम पहुंचे थे. शिवसेना नेता ने कहा था, "पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और रोहिंग्या भारत आ सकते हैं, लेकिन महाराष्ट्र का कोई भी बेलगाम नहीं जा सकता. यह गलत है. यह एक विवाद है लेकिन यह इतना अधिक नहीं होना चाहिए कि एक दूसरे पर प्रतिबंध लगाया जा सके.''

बेलगाम सीमा विवाद

बेलगाम में मराठी भाषी लोगों की एक बड़ी आबादी रहती है, महाराष्ट्र इस पर अपना दावा करता रहा है, बेलगाम वर्तमान में कर्नाटक में आता है. महाराष्ट्र एकीकरण समिति कर्नाटक के मराठी बहुल इलाकों को महाराष्ट्र में शामिल करने के लिए काफी समय से संघर्ष कर रही है और यह मामला लंबे समय से सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं. बेलगाम सीमा विवाद को लेकर दोनों राज्यों के बीच तनातनी देखने को मिलती है.

इस सीमा विवाद पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि महाजन आयोग के अनुसार यह स्पष्ट है कि कौन सा भाग महाराष्ट्र और कर्नाटक को दिया गया है. इस तरह का विवाद पैदा करना उचित नहीं है. सीएम येदियुरप्पा ने चेतावनी देते हुए कहा कि वह एक इंच जमीन भी नहीं देंगे.

Share Now

\