गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रही हिंसा पर संजय निरुपम का बड़ा बयान, कहा- याद रहे, पीएम मोदी को भी वाराणसी जाना है
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रही हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. निरुपम ने कहा कि पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में अगर यूपी, बिहार और एमपी के लोगों को मार-मार कर भगाया जाएगा तो एक दिन पीएम को भी वराणसी जाना है.
मुंबई: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रही हिंसा को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है. निरुपम ने कहा कि पीएम मोदी के गृह राज्य गुजरात में अगर यूपी, बिहार और एमपी के लोगों को मार-मार कर भगाया जाएगा तो एक दिन पीएम को भी वाराणसी जाना है. उन्होंने कहा कि पीएम को याद रखना चाहिए कि वाराणसी के लोगों ने ही उन्हें गले लगाया और प्रधानमंत्री बनाया था. पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी है और इसी को लेकर संजय निरुपम ने उन पर यह हमला बोला है.
गुजरात में उत्तर भारतीय लोगों पर हो रहे हमले का मामला आए दिन और गर्माता जा रहा है. 28 सितंबर को साबरकांठा में 14 महीने की बच्ची से बलात्कार की घटना ने गुजराती लोगों के मन में उत्तर भारतीय लोगों के खिलाफ जहर भर दिया है. यही कारण है कि गुजरात के लोग सरेआम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार के लोगों के साथ मारपीट पर उतारू हो गए हैं. यह भी पढ़ें- गुजरात में नहीं थम रहा उत्तर भारतीयों पर हमले का सिलसिला, डर से लोग पलायन को मजबूर, 342 लोगों को पुलिस कर चुकी है गिरफ्तार
मामले में अब तक 342 गिरफ्तार
गुजरात के डीजीपी के अनुसार मारपीट के इस मामले में अभी तक 342 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. गुजरात के डीजीपी शिवानंद झा ने मामले को लेकर रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस कांफ्रेंस में डीजीपी ने बताया कि अहमदाबाद, महसाणा और साबरकांठा समेत छह जिलों में 42 मामले दर्ज हुए हैं और 342 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. इन जिलों में स्टेट रिजर्व पुलिस को तैनात किया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में भी दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.