कर्नाटक: आरएसएस नेता कल्लादक प्रभाकर भट ने पाकिस्तान से की मंगलुरु के उल्लाल की तुलना

आरएसएस के वयोवृद्ध नेता कल्लादक प्रभाकर भट ने गुरुवार को एक बार फिर कर्नाटक के मंगलुरु के उल्लाल शहर की तुलना पाकिस्तान से कर चर्चा में आए. उन्होंने कहा, उल्लाल विधानसभा क्षेत्र मंगलुरु में एक मिनी पाकिस्तान बन गया है. जब तक इस क्षेत्र में हिंदू लोग मुसलमानों से ऊपर नहीं उठेंगे, तब तक वे बहुसंख्यक हिंदुओं पर हावी रहेंगे.

कर्नाटक: आरएसएस नेता कल्लादक प्रभाकर भट ने पाकिस्तान से की मंगलुरु के उल्लाल की तुलना
RSS नेता कल्लादक प्रभाकर भट (Photo Credits: Twitter)

मंगलुरु, 29 जनवरी: आरएसएस के वयोवृद्ध नेता कल्लादक प्रभाकर भट (Kalladka Prabhakar Bhat) ने गुरुवार को एक बार फिर कर्नाटक के मंगलुरु (Mangalore) के उल्लाल शहर की तुलना पाकिस्तान (Pakistan) से कर चर्चा में आए. उन्होंने कहा, उल्लाल विधानसभा (Ullal Assembly) क्षेत्र मंगलुरु में एक मिनी पाकिस्तान बन गया है. जब तक इस क्षेत्र में हिंदू लोग मुसलमानों से ऊपर नहीं उठेंगे, तब तक वे बहुसंख्यक हिंदुओं पर हावी रहेंगे. आरएसएस नेता ने उल्लाल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह किया कि वे हमेशा मुस्लिम विधायक चुनने के बजाय हिंदू विधायक को चुना करें. परिसीमन की कवायद के बाद उल्लाल विधानसभा क्षेत्र का नाम मंगलौर निर्वाचन क्षेत्र रखा गया, जिसका प्रतिनिधित्व कर्नाटक के पूर्व मंत्री यू.टी. खादर कर रहे हैं, जो लगातार चार बार कांग्रेस के टिकट पर जीत चुके हैं.

इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व उनके दिवंगत पिता यू.टी. फरीद भी करते रहे हैं. वह 1972 के बाद से चार बार कांग्रेस के टिकट पर जीते. मंगलुरु और उडुपी जिले की 20 सीटों में से मंगलुरु (उल्लाल) एकमात्र ऐसी सीट है, जिसे बरकरार रखने में कांग्रेस सफल रही है. मीडिया से बात करते हुए भट ने कहा कि सिर्फ पाकिस्तान में मुसलमान अपने समुदाय के लोगों को ही चुनते हैं और यहां तक कि हिंदू बहुल सीटों पर भी वे ही जीत जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Farmers’ Tractor Rally: आरएसएस ने लालकिले पर हुई घटना को बताया देश के बलिदानियों का अपमान

उन्होंने कहा, दुर्भाग्य से भारत में ऐसा नहीं होता है. यहां तक कि जहां हिंदू ज्यादा हैं, वहां भी अन्य समुदायों के नेता जीत जाते हैं. पिछले साल नवंबर में भट ने उल्लाल की तुलना पाकिस्तान से कर विवाद खड़ा कर दिया था. तब उन्होंने राज्य के हिंदुओं से आग्रह किया था कि वे हिंदू संस्कृति की रक्षा के लिए और अधिक बच्चे पैदा करें और राज्य में कहीं भी छोटा पाकिस्तान न बनाने दें.


संबंधित खबरें

New Zealand vs Pakistan, 1st ODI Match Live Streaming In India: इस दिन खेला जाएगा न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

New Zealand vs Pakistan ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों का प्रदर्शन

International Cricket Match And IPL 2025 Schedule For Today: आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला, बस एक क्लिक पर जानें लाइव प्रसारण समेत 29 मार्च के सभी मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

New Zealand vs Pakistan, 4th T20I Match Pitch Report And Weather Update: नेपियर में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या पाकिस्तान की घातक गेंदबाज करेंगे सीरीज में वापसी, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

\