लोकसभा चुनाव 2019: तेजस्वी यादव का PM मोदी पर तंज, कहा- बिहार आने से पहले अपना पुराना भाषण जरुर देख लें
बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण के मतदान को लेकर प्रचार अभियान अब जोर पकड़ने लगा है, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार को बिहार के गया और जमुई में चुनावी सभा करने आ रहे हैं. उनके उस रैली को लेकर तेजस्वी यादव ने तंज कसा है.
पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के पहले चरण के मतदान को लेकर प्रचार अभियान अब जोर पकड़ने लगा है, इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंगलवार को बिहार के गया और जमुई में चुनावी सभा करने आ रहे हैं. इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्हें वर्ष 2014 के लोकसभा और 2015 के विधानसभा चुनाव के दौरान दिए भाषण को यू-ट्यूब पर देख लेने की नसीहत दी है.
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "सुनो मोदी जी, बिहार आने से पहले अपने 2014 के लोकसभा और 2015 के विधानसभा चुनाव के भाषण याद कर लेना या फिर यू-ट्यूब पर देख लीजिएगा. कैसे-कैसे आसमानी वादे किए थे, छलिया घोषणाएं की थीं?" यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: तेजस्वी यादव ने कहा- महागठबंधन में सब कुछ ठीक, होली के बाद होगा सीटों का ऐलान
तेजस्वी ने प्रधानमंत्री से आगे कहा, "विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज पर मुंह जरूर खोलना. और हां, हमें गाली देना बिल्कुल भी नहीं भूलना." राजद नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने एक अन्य ट्वीट में 'अच्छे दिन' शब्द पर कटाक्ष करते हुए लिखा है, "पांच साल में पांच दिन के लिए भी देश में अच्छे दिन नहीं आए. बाकी, मोदीजी का नकली प्रचार-प्रसार, स्टंटबाजी-गप्पबाजी और पब्लिसिटी 365 डेज ननस्टॉप चल रही थी."गया और जमुई में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 11 अप्रैल को मतदान होना है। नतीजे लगभग डेढ़ महीने बाद 23 मई को आएंगे.