RJD को लगा एक और बड़ा झटका: झारखंड में टूटी पार्टी, प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर ने बनाई ‘राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक’
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव जेल में है तो दूसरी ओर हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद लगातार पार्टी में बगावत का दौर जारी है. इसी कड़ी में झारखंड में आरजेडी टूट गई है और पार्टी के ही शीर्ष नेता नेताओं ने मिलकर एक नए दल के गठन का ऐलान कर दिया है. आरजेडी को तगड़ा झटका देते हुए झारखंड में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक बनाई है.
रांची: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जेल में है तो दूसरी ओर हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद लगातार पार्टी में बगावत का दौर जारी है. इसी कड़ी में झारखंड में आरजेडी टूट गई है और पार्टी के ही शीर्ष नेता नेताओं ने मिलकर एक नए दल के गठन का ऐलान कर दिया है. आरजेडी को तगड़ा झटका देते हुए झारखंड (Jharkhand) में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा (Gautam Sagar Rana) ने अपनी नई पार्टी राष्ट्रीय जनता दल लोकतांत्रिक बनाई है.
दिग्गज नेता गौतम सागर ने रविवार को नई पार्टी के ऐलान के बाद कहा कि अब आरजेडी में लोकतंत्र नहीं बचा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह लालू प्रसाद यादव से बहुत नाराज हैं. उनका दावा है कि राज्य में आरजेडी के 90 फीसदी समर्थक उनके साथ हैं. हम अपने दम पर झारखंड के लोगों की सेवा करेंगे.
यह भी पढ़े- लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव का फिर जागा भाई प्रेम, कहा- तेजस्वी मेरी हिम्मत, मेरा सहारा
गौरतलब हो कि 81 विधानसभा सीटों वाले झारखंड में आरजेडी के पास एक भी सीट नहीं है. लोकसभा चुनाव में आरजेडी ने कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाले गठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन उसे एक भी सीट नसीब नहीं हुई.
10 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद को जमानत देने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद से ही लालू राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (आरआईएमएस) में भर्ती हैं. आरजेडी सुप्रीमो को बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में रखा गया है क्योंकि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने उन्हें चारा घोटाले से जुड़े तीन मामलों में दोषी ठहराया था. उन्हें 13 साल की सजा हुई है.