केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने रिकार्ड 74 खिलाड़ियों को खेल पुरस्कार देने के सरकार के फैसले का किया बचाव
खेल मंत्री किरेन रीजीजू (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 29 अगस्त: खेल मंत्री किरेन रीजीजू (Kiren Rijiju) ने शनिवार को सरकार के इस साल पांच राजीव गांधी खेल रत्न सहित रिकार्ड 74 खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार से सम्मानित करने के फैसले का बचाव किया जिसकी कड़ी आलोचना हो रही है. खेल मंत्रालय की चयन समिति ने इस साल स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा और पहलवान विनेश फोगाट सहित पांच खिलाड़ियों को खेल रत्न जबकि 27 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिये चुना.

मंत्रालय ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिये 13 और ध्यानचंद पुरस्कारों के लिये 15 कोचों का चयन किया. रीजीजू ने शनिवार को कहा, "हमारे खिलाड़ियों का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन बेहतर हुआ है. जब हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें सराहा और पुरस्कृत किया जाना चाहिए. अगर सरकार उनकी उपलब्धियों को सम्मानित नहीं करती तो इससे भारत की उभरती हुई खेल प्रतिभाओं का उत्साह कम होगा."

यह भी पढ़ें: हॉकी खिलाड़ियों ने रीजीजू से ट्रेनिंग शुरू करने का अनुरोध किया, मंत्री ने आश्वासन दिया

उन्होंने कहा, "इसलिये पिछले वर्षों की तुलना में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा जिसके कारण पुरस्कार विजेताओं की संख्या भी बढ़ी." खेल मंत्री ने कहा कि उनके मंत्रालय ने खेल पुरस्कारों पर फैसला नहीं किया क्योंकि विजेताओं का चयन उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में स्वंतत्र समिति ने किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)