गणतंत्र दिवस 2019 कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo Credits: Getty Images)

भारत में इस बार गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण अफ़्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा हो सकते हैं. जी हां भारतीय न्यौते को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जरूरी कामों का हवाला देते हुए अस्वीकार करने के पश्चात सरकार अब मुख्य अतिथि के लिए अन्य विकल्प तलाशने का काम कर रही है. सूत्रों का कहना है कि सरकार के जेहन में तीन देशों के नेताओं का नाम है, जिनमें एक प्रमुख नाम अफ्रीकी राष्ट्र के राष्ट्र प्रमुख का भी शामिल है. सूत्र बता रहे हैं कि बतौर मुख्‍य अतिथि दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा हो सकते हैं.

हम आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी व्यस्तताओं की वजह से अगले साल आयोजित होने वाले भारत की गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में भाग नहीं ले पाएंगे. जिसके बाद से देश में विपक्षीय पार्टी कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारतीय न्योते को अस्वीकार किये जाने के बाद सरकार की कड़ी आलोचना की थी. यह भी पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से, यह होगा मोदी सरकार का शीर्ष एजेंडा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने जब भी अपने प्रधानमंत्री के जरिये किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष को न्योता भेजा है, उसे कभी अस्वीकार नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सरकार यह ध्यान रखती है कि न्योता तभी भेजा जाए जब कूटनीति के रास्ते उसे स्वीकार करने का भरोसा प्राप्त हो जाए.