राहुल की झप्पी पर बीजेपी की प्रतिक्रिया- किसी ने कहा मुन्नाभाई तो किसी को लगा ‘बचपना’

कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अपना भाषण् खत्म करने के बाद पीएम मोदी को गले लगाया. इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के कहा कि यह राहुल गांधी का बचपना है.

राहुल की झप्पी पर बीजेपी की प्रतिक्रिया- किसी ने कहा मुन्नाभाई तो किसी को लगा ‘बचपना’
राहुल ने पीएम को गले लगाया

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष और अमेठी से सांसद राहुल गांधी ने आज लोकसभा में अपना भाषण् खत्म करने के बाद पीएम मोदी को गले लगाया. इस पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू के कहा कि यह राहुल गांधी का बचपना है. इससे पहले लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी को गले लगाने पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने आपत्ति जताई है. हरसिमरत ने कहा कि ये संसद है ये मुन्नाभाई का पप्पी-झप्पी एरिया नहीं है.

दरअसल, राहुल गांधी ने शुक्रवार को लोकसभा में उस समय हर किसी को हैरान कर दिया, जब उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बीजेपी नेतृत्व वाली सरकार पर जबरदस्त हमला बोलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास जाकर उन्हें गले लगाया. पीएम ने भी पीठ थप थपाकर राहुल को बधाई दी.

इसदौरान पीएम मोदी और राहुल गांधी ने इस दौरान एक-दूसरे से कुछ बात भी की. जैसा कि विपक्षी सदस्यों ने राहुल के इस रवैये पर खड़े होकर और डेस्क थपथपाकर सम्मान जाहिर किया. लेकिन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा कि ऐसा आचरण सदन के नियमों के खिलाफ है. लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने के बाद राहुल गांधी ने आंख भी मारी.

वहीं इस पर बीजू जनता दल (बीजेडी) नेता कलिकेश सिंह ने कहा, "राहुल कॉन्फिडेंट और एग्रेसिव दिखे. उन्होंने मोदी जी से स्पीच देना सीख लिया है. पहली बार देखा कि किसी ने हाउस में किसी को गले लगाया हो." वहीं शिवसेना नेता आनंदराव अदसुल ने कहा कि राहुल ने जो मुद्दे उठाए उसमें दम है.


संबंधित खबरें

J&K: पहलगाम हमले के बाद कश्मीर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान, कठुआ में दिखे चार संदिग्ध

Pahalgam Terror Attack: अमित शाह के आवास पर अहम बैठक, सिंधु जल संधि निलंबन पर होगी चर्चा

अब नहीं चलेगी बहानेबाजी, भाजपा को करना पड़ेगा काम: सौरभ भारद्वाज

"मेरा भाई मुजाहिदीन है..." पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी की बहन बोली- हमें कुछ नहीं पता

\