केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अर्थव्यवस्था में मंदी को किया खारिज, कहा- 1 दिन में 3 फिल्मों ने कमाए 120 करोड़ रुपये, देखें Video
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भारतीय अर्थवयवस्था में सुस्ती पर शनिवार को कहा, 'चूंकि मैं अटल जी की सरकार में सूचना व प्रसारण मंत्री था. इसलिए मूवीज से थोड़ा लगाव है मेरा. 2 अक्टूबर को तीन मूवीज रिलीज हुईं- वॉर, जोकर और सायरा. बॉक्स ऑफ़िस के कारोबार पर नज़र रखने वाले विशेषज्ञ कोमल नहाटा के मुताबिक, उस दिन इन फ़िल्मों ने 120 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की कमाई की थी.'
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने भारतीय अर्थवयवस्था (Indian Economy) में सुस्ती पर शनिवार को कहा, 'चूंकि मैं अटल जी की सरकार में सूचना व प्रसारण मंत्री था. इसलिए मूवीज (Movies) से थोड़ा लगाव है मेरा. 2 अक्टूबर को तीन मूवीज रिलीज हुईं- वॉर (War), जोकर और सायरा. बॉक्स ऑफिस के कारोबार पर नजर रखने वाले विशेषज्ञ कोमल नहाटा के मुताबिक, उस दिन इन फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई की थी. अब जब देश में इकोनॉमी थोड़ी साउंड है तभी तो एक दिन में 120 करोड़ रुपये रिटर्न आता है.' इसके अलावा उन्होंने बेरोजगारी पर एनएसएसओ (NSSO) की रिपोर्ट को भी गलत बताया है.
मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेरोजगारी पर एनएसएसओ की रिपोर्ट को लेकर पूछे गए सवाल पर रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'मैं उस रिपोर्ट को गलत कहता हूं और पूरी जिम्मेवारी के साथ. एनएसएसओ ने जो मैंने इतने आंकड़े बताए उसको उसमें रखा है? मैंने आपको दस नंबर बताए सब प्रमाणिक नंबर हैं. एक नहीं है उनके रिपोर्ट में. क्यों नहीं है? इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग में, आईटी क्षेत्र में, मुद्रा लोन में, कॉमन सर्विस सेंटर में.' यह भी पढ़ें- राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा: रविशंकर प्रसाद ने कहा- नारी के न्याय और सम्मान का विषय, इसे राजनीति के चश्मे से न देखें.
देखें वीडियो-
रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हमने कभी नहीं कहा था कि सबको सरकारी नौकरी देंगे और वो भी नही कहते हैं. इसलिए कुछ लोगों ने उसे योजनाबद्ध तरीके से भ्रम फैलाने की कोशिश की थी.'