बीजेपी विधायक रामरतन कुशवाहा का विवादित बयान- जो सरकारी कर्मचारी सम्मान न दे, उसे जूता मारिए, वीडियो वायरल
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रामरतन कुशवाहा (Photo Credits-ANI Twitter)

ललितपुर. लोकसभा चुनाव 2019 खत्म हो चुका, मगर नेताओं की बयानबाजी पर अब भी विराम नहीं लगा है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक रामरतन कुशवाहा (Ramratan Kushwaha) का एक विवादित बयान सामने आया है. गुरुवार को महरौनी कस्बे में आयोजित पार्टी के एक अभिनंदन समारोह में रामरतन कुशवाहा ने कहा, "अधिकारी और कर्मचारी यदि सम्मान न दे तो उसे जूता मारिए."

समाचार एजेंसी ANI ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें भाजपा विधायक रामरतन कुशवाहा (Ramratan Kushwaha) कहते हैं 'प्रदेश के जो कर्मचारी हैं, अगर वो महीने दो महीने में ठीक नहीं होते. अपने कार्यकर्ता का सम्मान नहीं करते, तो मैं आपको इस मंच के माध्यम से कहता हूं, अपना जूता उतारिए और उन्हें मारिए.'

उन्होंने आगे कहा कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की मानसिकता वाले हैं, जिन्हें सुधरने के लिए एक-दो महीने का समय दिया जाता है। उन्होंने राजस्व और पुलिस के कर्मचारियों को सर्तक रहने को कहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे तो पता चलेगा की विधायक (Ramratan Kushwaha) के इस विवादित बयान पर खूब तालियां बजने लगती हैं.