रामविलास पासवान ने पीएम मेादी की तारीफों में बांधे पुल, कहा- देश सुरक्षित हाथों में है

लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यहां बुधवार को कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है.

रामविलास पासवान (Photo Credit- twitter)

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) ने यहां बुधवार को कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के हाथों में पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान की कोई भी रणनीति काम नहीं आ रही है. पासवान ने पत्रकारों से कहा, "नरेंद्र मोदी के हाथों में भारत पूरी तरह सुरक्षित है और पाकिस्तान की कोई भी रणनीति काम नहीं करेगी."

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) में शामिल लोजपा के अध्यक्ष ने कहा कि आतंकवादियों के प्रशिक्षण शिविर पर हमला किया गया, जिसमें एक भी नागरिक नहीं मारा गया. उन्होंने कहा कि आज विश्व भी मान रहा है कि भारत शांति परस्त देश है.

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के मुद्दे पर बोले रामविलास पासवान- अध्यादेश लाने का सवाल ही नहीं उठता

हाल के दिनों में प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के दौरान दिए गए बयान 'जो आग आपके दिल में है, वही मेरे दिल में भी है' की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन बार इस पंक्ति को दोहराया था और आज उस 'आग' का परिणाम सबके सामने है.

पासवान ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इससे अच्छी कार्रवाई नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा, "भारत ने तीन कार्रवाई की. पानी रोका, 'मोस्ट फेवर्ड नेशन' का तमगा पाकिस्तान से छीना और अब 'एयर स्ट्राइक'. भारतीय सेना ने यह साबित कर दिया है कि पाकिस्तान अब 'आतंकिस्तान' बन गया है. आतंकवाद को लेकर कश्मीर में हो या पाकिस्तान भारत चुन-चुन कर कार्रवाई करेगा." उन्होंने वीर जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वीर सैनिकों का देश हमेशा कृतज्ञ रहेगा.

Share Now

\