Rajya Sabha MP Dharna: निलंबित सांसदो के लिए चाय लेकर पहुंचे उपसभापति हरिवंश सिंह की पीएम मोदी ने की तारीफ, AAP सांसद संजय सिंह ने कही ये बात

कृषि बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा (Rajya Sabha) में हंगामा करने पर डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजीव साटव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन और ए करीम को सभापति वेंकैया नायडू ने पूरे सत्र के लिए इन 8 सांसदों को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद निलंबित सांसद अपनी मांग को लेकर संसद परिसर में सोमवार की शाम से धरने पर बैठे हैं. वहीं, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश (Deputy Chairman Harivansh) ने राज्यसभा से निलंबित किए गए 8 सांसदों से मुलाकात की और उनके लिए चाय लेकर पहुंचे. लेकिन अब यह चाय का मसला सियासी रंग लेने लगा है. दरअसल पीएम मोदी ने ट्वीट कर उपसभापति हरिवंश की तारीफ करते हुए कहा कि हरिवंश जी का जिन्होंने कुछ दिनों पहले अपमान किया था. उनके लिए वे चाय लेकर पहुंचे.

पीएम मोदी और संजय सिंह ( फोटो क्रेडिट- PTI )

कृषि बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा (Rajya Sabha) में हंगामा करने पर डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, राजीव साटव, केके रागेश, रिपुन बोरा, डोला सेन और ए करीम को सभापति वेंकैया नायडू ने पूरे सत्र के लिए इन 8 सांसदों को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद निलंबित सांसद अपनी मांग को लेकर संसद परिसर में सोमवार की शाम से धरने पर बैठे हैं. वहीं, राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश (Deputy Chairman Harivansh) ने राज्यसभा से निलंबित किए गए 8 सांसदों से मुलाकात की और उनके लिए चाय लेकर पहुंचे. लेकिन अब यह चाय का मसला सियासी रंग लेने लगा है. दरअसल पीएम मोदी ने ट्वीट कर उपसभापति हरिवंश की तारीफ करते हुए कहा कि हरिवंश जी का जिन्होंने कुछ दिनों पहले अपमान किया था. उनके लिए वे चाय लेकर पहुंचे.

वहीं, पीएम मोदी के ट्वीट के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर तंज कसा है. संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, मोदी जी, हम अपनी चाय के लिए नहीं लड़ रहे. हम अपने किसानों के निवाले के लिए लड़ रहे हैं, जो आपने छीना है। मेरी आपसे विनम्र बिनती है. मैं आपकी चाय पूरे आदर के साथ लौटा रहा हूँ, आप कृपया मेरे किसानों का निवाला लौटा दीजिए. यह भी पढ़ें:- Rajya Sabha: राज्यसभा से निलंबन के खिलाफ रात भर धरने पर बैठे रहे MP, उपसभापति हरिवंश सिंह खुद सांसदों के लिए चाय लेकर पहुंचे, देखें VIDEO

AAP नेता संजय सिंह का ट्वीट:- 

बता दें कि सांसदों के निलंबन का मुद्दा पूरी तरह से सियासी रंग ले चुका है. जिसका असर साफ देखा गया. गुलाम नबी आजाद पिछले दो दिनों में जो सदन में हुआ मुझे नहीं लगता कि उससे कोई भी खुश है. करोड़ों लोगों को जो रिप्रेजेंट करते हैं उन्हें करोड़ों लोग देखते हैं. जो लक्ष्य है यहां आने का वो तो पूरा होना चाहिए. जब तक हमारे सांसदों के संस्पेंशन को वापिस नहीं लिया जाता और किसान के बिलों से संबंधित हमारी मांगों को नहीं माना जाता विपक्ष सत्र से बायकॉट करती है.

जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने राज्यसभा से वॉक-आउट किया और संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने 8 सांसदों के निलंबन को रद्द करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

Share Now

\