राजसमंद लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें राजस्थान की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं जिन पर दो चरण में 29 अप्रैल और छह मई को मतदान होगा.
लोकसभा चुनाव के लिए 542 सीटों के लिए वोटिंग संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती की जा रही है. जिन वोटों के रुझान सुबह से ही आने शुरू हो गए है. इन्हीं सीटों में राजस्थान की 25 सीटों में राजसमंद सीट के भी रुझान आने शुरू हो गए है. इस सीट से बीजेपी नेराजसमंद सीट (Rajsamand Seat) से दीया कुमारी (Diya Kumari) को चुनावी मैदान में उतारा है. जिनका सीधा मुकाबला कांग्रेस की महिला उम्मीदवार देवकीनंदन गुर्जर (Devkinandan Gurjar) से हुआ. हालंकि इस सीट से इन दोनों उम्मीदवारों को कड़ी टक्कर देने के लिए कई निर्दलीय उम्मदीवार भी मैदान में है.
साल 2014 के लोकसभा चुनाव में राजसमंद सीट पर बीजेपी के हरिओम सिंह राठौड़ ने जीत दर्ज की थी. हालांकि इस बार वे निजी कारणों के चलते चुनाव लड़ने से इनकार कर चुके हैं. ऐसे में बीजेपी ने राजसमंद सीट से जयपुर के पूर्व राजघराने की सदस्य दीया कुमारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. दीया कुमारी पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, कांग्रेस ने राजसमंद सीट पर देवकीनंदन गुर्जर उर्फ 'काका' को उतारा है. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: चंद्रप्रकाश जोशी दूसरी बार फतह करेंगे राजस्थान की चितौड़गढ़ सीट या फिर गोपाल सिंह ईडवा मारेंगे बाजी?
गौरतलब है कि राजस्थान में पहले चरण में 13 लोकसभा सीटों के 28,182 मतदान केंद्रों पर 2.57 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राजस्थान में चौथे चरण यानी 29 अप्रैल को 13 सीटों पर वोटिंग होने के बाद छह मई को पांचवें चरण में 12 सीटों पर मतदान होंगे. मतगणना 23 मई को होगी.