राजस्थान में अब वायरल ऑडियो पर छिड़ी जंग, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर लगा विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप, 2 FIR दर्ज
राजस्थान में जारी सियासी संग्राम बढ़ता चला जा रहा है. सत्ता की लड़ाई में तब नया मोड आ गया जब कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और बागी कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के बीच बातचीत का एक ऑडियो सामने आया. जिसमें दो लोग अशोक गहलोत सरकार को गिराने की बात कर रहे है. हालांकि मोदी सरकार के मंत्री शेखावत ने इन आरोपों का खंडन किया है और ऑडियो को फर्जी बताया है.
जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) में जारी सियासी संग्राम बढ़ता चला जा रहा है. सत्ता की लड़ाई में तब नया मोड आ गया जब कथित तौर पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) और बागी कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा के बीच बातचीत का एक ऑडियो सामने आया. जिसमें दो लोग अशोक गहलोत सरकार को गिराने की बात कर रहे है. हालांकि मोदी सरकार के मंत्री शेखावत ने इन आरोपों का खंडन किया है और ऑडियो को फर्जी बताया है. उधर, राजस्थान में कांग्रेस की कारवाई के बाद सचिन पायलट (Sachin Pilot) भी न तो पार्टी छोड़ने का फैसला ले पा रहे हैं और न ही आगे की रणनीति का खुलासा कर रहे हैं. ऐसे में अटकलों का बाजार गर्म होता जा रहा है.
चीफ व्हिप डॉक्टर महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने बताया कि ऑडियो मामले में दो एफआईआर दर्ज कराई गयी हैं. जिसमें से एक एफआईआर में तीन नाम- भंवरलाल शर्मा, गजेंद्र सिंह, संजय जैन हैं और दूसरे एफआईआर में कोई नाम नहीं है. हालांकि ऑडियो में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की आवाज है या नहीं, इसकी जांच राजस्थान पुलिस के विशेष कार्य बल ‘एसओजी’ करेगी. एसओजी पहले से ही राज्य में विधायकों की खरीद-फरोख्त और निर्वाचित सरकार को अस्थिर करने के मामले की जांच भी कर रही है. राजस्थान का सियासी नाटक: सचिन पायलट ने पी चिदंबरम से की बात, वापसी पर गहराया सस्पेंस
एसओजी के एडीजी अशोक राठौर ने बताया कि कल वायरल हुई ऑडियो को लेकर महेश जोशी ने दो शिकायत की थीं. जिसके आधार पर आईपीसी की धारा-124 ए और 120 बी के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं. हम ऑडियो में हुई बातचीत की सच्चाई की जांच करेंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि ऑडियो टेप से साफ है कि बीजेपी द्वारा कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने और विधायकों की निष्ठा को खरीदने का षड्यंत्र किया गया है. ये साफ है कि चीन या कोरोना से लड़ने की बजाए बीजेपी और मोदी सरकार सत्ता लूटने का काम कर रही है.
उन्होंने कहा “हमारी मांग है प्रथम दृष्टि से राजस्थान की कांग्रेस सरकार गिराने की साजिश में शामिल केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ऑडियो टेप की सच्चाई की जांच की जाए. तब तक कांग्रेस विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है और दोनों को कारण बताओ नोटिस दिया गया है.
उधर, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मैं किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हूं. ऑडियो में मेरी आवाज नहीं हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को कांग्रेस पार्टी मनाना चाहती है और इस के लिए भरसक प्रयास जारी है. हालांकि औपचारिक समझौते को लेकर बात नहीं बन सकी है.