Rajasthan Election 2023: राजस्थान में BJP ने जारी की 41 उम्मीदवारों की सूची, सांसदो को भी दिया टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट

चुनावी राज्य राजस्थान के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इन 41 उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है.

BJP | PTI

Rajasthan Election 2023: चुनावी राज्य राजस्थान के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. इन 41 उम्मीदवारों की सूची में भाजपा ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतारा है.  राज्यवर्धन राठौड़, दीया कुमार, नरेंद्र कुमार, भगीरथ चौधरी, किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ, देवी सिंह पटेल ये वो 7 सांसद हैं जिन्हें कि भाजपा ने राजस्थान के विधानसभा चुनावों में उतारा है.

राज्यवर्धन राठौड़ को झोटावाड़ा से टिकट मिला है. वहीं बाबा बालक नाथ जो कि तिजारा से सांसद हैं उन्हें भी राज्य के चुनावी मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा सवाई माधोपुर से किरोड़ी लाल मीना, किशनगढ़ के सांसद भागीरथ चौधरी व सांचौर से सांसद श्री देवजी पटेल को पार्टी ने विधानसभा चुनावों में टिकट दिया है. ये भी पढ़ें- Assembly Elections 2023 Dates: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का हुआ ऐलान, AIMIM तेलंगाना समेत इस राज्य में ठोकेगी ताल

राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है. राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है, जिसे चुनाव पूरा होने के बाद हटाया जाएगा. राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.

राजस्थान में अधिसूचना और नामांकन की शुरूआत 30 अक्टूबर को होगी. उम्मीदवारों के नामांकन की अंतिम तारीख 6 नवंबर है. वहीं नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर तक की जाएगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तारीख 9 नवंबर है. इसके अलावा 23 नवंबर को मतदान होगा और 3 दिसंबर को रिजल्ट आएंगे.

Share Now

\