Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में शाम 5 बजे होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक, सचिन पायलट और अशोक गहलोत की मुलाकात पर टिकी नजरें

राजस्थान में सचिन पायलट की नाराजगी के बाद शुरू हुआ सियासी ड्रामा खत्म होता दिखाई पड़ रहा है.इसी कड़ी में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट समर्थक विधायकों की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर तैयारी की जाएगी.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट (Photo Credits: PTI/File)

नई दिल्ली. राजस्थान में सचिन पायलट (Sachin Pilot) की नाराजगी के बाद शुरू हुआ सियासी ड्रामा (Rajasthan Political Crisis) खत्म होता दिखाई पड़ रहा है.इसी कड़ी में सीएम अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और सचिन पायलट समर्थक विधायकों की बैठक होने जा रही है. इस बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर तैयारी की जाएगी.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार राजस्थान कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर शाम 5 बजे होने वाली है. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दोनों पक्षों के विधायकों के साथ इस मसले पर बातचीत पहले ही कर रखी हैं. यह भी पढ़ें-Rajasthan Political Crisis: सुलह के बीच बदले अशोक गहलोत के सुर, कहा-हमारी लड़ाई लोकतंत्र बचाने की, भूलो और माफ करो के साथ आगे बढ़ना होगा

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि सूबे में विधानसभा सत्र की शुरुआत कल से हो रही है. ऐसे में इस बैठक में सचिन पायलट और अशोक गहलोत कैसे मिलकर आगे की रणनीति बनायेंगे इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं.  इससे पहले अशोक गहलोत के सुर बदले नजर आए हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के हित में हमें फॉरगेट एन्ड फॉरगिव, आपस में भूलो और माफ करो और आगे बढ़ो की भावना के साथ डेमोक्रेसी को बचाने की लड़ाई में लगना है.

Share Now

\