राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018: सीएम वसुंधरा राजे ने डाला वोट, कहा राज्य में एक बार फिर से बनेगी बीजेपी की सरकार

राजस्थान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाल रहे है. वहीं, वसुंधरा राजे भी अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचकर उन्होंने भी अपना वोट डाला.

जयपुर: राजस्थान में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग शुरू हो चुकी है. मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट डाल रहे है. वहीं, वसुंधरा राजे भी अपना वोट डालने के लिए  मतदान केंद्र पहुंचकर उन्होंने भी अपना वोट डाला. बता दें कि राजस्थान में 200 में 199 सीटों पर चुनाव हो रहा है. क्योंकि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. इस सीट पर चुनाव आयोग की तरफ से बाद में मतदान करवाया जाएंगा

सीएम वसुंधरा राजे वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के पिंक बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. यह भी पढ़े: विधानसभा चुनाव 2018: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राजस्थान और तेलंगाना में वोटिंग शुरू

वहीं आगे सीएम वसुंधरा राजे ने वोटिंग को लेकर मतदाताओं से अपील  करते हुए कहा कि लोग अपने घरों से निकलकर वोटिंग के लिए मतदान केंद्र पहुंचे. बता दें कि राजस्थान के 199 सीटों पर आज वोटिंग है और चुनाव परिणाम 11 तारीख को आएंगे

Share Now

\