Rajasthan Civic Bypoll Results 2020: नगर पालिका और नगर परिषद उपचुनाव में बीजेपी ने 30 वार्डों में से 22 में की जीत हासिल
BJP झंडा (Photo Credits: IANS)

Rajasthan Civic Bypoll Results 2020: राजस्थान के तीन जिलों में हुए उपचुनावों में बीजेपी ने जीत दर्ज की. श्री गंगानगर, नागौर और झालावाड़ जिले के नगर पालिका और नगर परिषद के 30 वार्डों में हुए उपचुनावों में 30 में से 22 सीटों पर बीजेपी की जीत हुई. राज्य में सत्तारूढ़ दल होने के बावजूद कांग्रेस को इन उपचुनावों में हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी की वरिष्ठ नेता और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने पार्टी कार्यकर्ताओं की सराहना की. उन्होंने उपचुनाव के परिणामों को राज्य में अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से की अभिव्यक्ति बताया.

वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट में लिखा, राजस्थान में नगर पालिका और नगर परिषद में हुए उपचुनाव में बीजेपी की प्रचंड विजय पर सभी प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई. इन चुनाव परिणामों से साबित हो चुका है कि प्रदेश की जनता का कांग्रेस के कुशासन से अब मोहभंग हो चुका है. आभार राजस्थान.

यहां देखें वसुंधरा राजे का ट्वीट-

दिसंबर 2018 में राजस्थान में सत्ता से बेदखल होने के बाद, बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में शानदार जीत हासिल की. पार्टी ने आम चुनावों में राज्य के सभी 25 निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की. उपचुनावों में मिली इस जीत से पार्टी नेताओं के हौसलें बुलंद हुए है. राजस्थान में बीजेपी जनता के दिल में फिर से जगह बनाने के प्रयासों  में जुटी है.