‘विकास रहित 100 दिन के लिए बधाई’- राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर रविवार को निशाना साधते हुए उसके “विकास रहित” 100 दिन के लिए “बधाई’’दी. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘संकट में घिरी अर्थव्यवस्था” को उबारने के लिए नेतृत्व, दिशा और योजनाओं का स्पष्ट अभाव रहा.

राहुल गांधी (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर रविवार को निशाना साधते हुए उसके “विकास रहित” 100 दिन के लिए “बधाई’’दी. उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘संकट में घिरी अर्थव्यवस्था” को उबारने के लिए नेतृत्व, दिशा और योजनाओं का स्पष्ट अभाव रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राजग सरकार ने लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद अपने 100 दिन पूरे किए हैं.

गांधी ने ट्वीट किया, “मोदी सरकार को विकास रहित 100 दिन पूरे करने की बधाई, लोकतंत्र का खात्मा, आलोचनाओं पर लगाम लगाने के लिए घुटने टेक चुकी मीडिया पर शिकंजा कसना और नेतृत्व, दिशा एवं योजनाओं की स्पष्ट कमी, जहां संकट में घिरी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है.”

केंद्र सरकार के 100 दिन पूरे होने पर जहां वह अपनी उपलब्धियों को जोर-शोर से प्रचारित कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस मोदी सरकार को आड़े हाथ ले रही है. इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने मोदी सरकार पर कई मोर्चो पर हमला किया और उसे अहंकारी, बदले की राजनीति करने वाली, संशय और दुविधा की सरकार बताया.

सिब्बल ने आरोप लगाया, "39 नए विधेयकों को पेश किया गया, जिसमें से 28 संसद के बजट सत्र में पारित हुए. हालांकि, किसी को भी प्रवर समिति या स्थायी समिति के पास जांच के लिए नहीं भेजा गया." कपिल सिब्बल ने अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी करने को 'अंहकार' बताया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरबीआई को 1.76 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड अधिशेष को सरकार को स्थानांतरित करने को कहा गया.

Share Now

\