Rahul Gandhi Trolled: कड़ाके की ठंड में 'शर्टलेस' बच्चे के साथ नजर आए राहुल गांधी, फोटो देख भाजपा नेताओं ने किया ट्रोल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान हाल में एक बच्चा धोती पहने हुए दिखा. उसने शर्ट नहीं पहनी हुई थी.
Rahul Gandhi Trolled: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान हाल में एक बच्चा धोती पहने हुए दिखा. उसने शर्ट नहीं पहनी हुई थी. ठंड में शर्टलैस बच्चे के साथ चलते राहुल गांधी पर भाजपा नेता समेत कई लोगों ने नाराजगी जताई है.
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा है. बग्गा ने बच्चे के साथ वाली राहुल गांधी की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "4 डिग्री तापमान में, केवल एक बेशर्म व्यक्ति ही एक बच्चे को राजनीति के लिए बिना कपड़ों के घुमा सकता है." राहुल गांधी की इस तस्वीर की काफी लोग आलोचना कर रहे हैं."
भाजपा हिमाचल प्रदेश सोशल मीडिया प्रमुख पुनीत शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि "चुनाव आयोग भी राजनीतिक दलों को अपने प्रचार में बच्चों को शामिल करने की अनुमति नहीं देता है, फिर राहुल गांधी ठंड की स्थिति में बच्चे के साथ क्यों चल रहे थे? हम राष्ट्रीय बाल आयोग से राहुल गांधी के खिलाफ सख्त संज्ञान लेने और उचित कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं."
एक वकील चांदनी प्रीति विजयकुमार शाह ने भी ठंड की स्थिति में बिना शर्ट या टी-शर्ट के बच्चे के साथ चलने पर राहुल गांधी की आलोचना की है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा"इसलिए कांग्रेस ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन महज एक फोटो सेशन के लिए बाल शोषण के कृत्य पर उतर आई कांग्रेस?
चांदनी प्रीति विजयकुमार शाह ने बच्चे के साथ राहुल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा " इससे पहले कि आप एक और फोटो सेशन के लिए नीचे गिरें, कांग्रेस को ध्यान रखना चाहिए... जनेऊ दाए से बाए तक अंतिम संस्कार करते समय ही पहना जाता है. और न केवल एक राजनेता के रूप में, बल्कि एक इंसान के रूप में भी एक नाबालिग बच्चे का इस तरह के ठंडे तापमान में बिना कपड़ों के चलना निंदनीय है. यह दुर्व्यवहार है!
ट्विटर यूजर प्रिंस अरिहान ने कहा "मुझे समझ नहीं आता कि राहुल गांधी टी-शर्ट पहनकर एक बच्चे को नंगे क्यों घुमाते हैं. अगर वह ठंड से इतना ही बेखबर है तो उन्हें भी बिना टी-शर्ट के ही चलना चाहिए था. और आसपास के चापलूस कपड़े से ढके हुए हैं और बच्चे के प्रति क्रूरता को स्वीकार करते हैं."
मोनिका वर्मा ने कहा कि बड़ों को पूरे विंटर प्रूफ कपड़े पहनाए जाते हैं लेकिन बच्चे को नंगा घुमाया जा रहा है. भारत जोड़ो के नाम पर यह कैसी असंवेदनशील राजनीति है
टी-शर्ट के चलते चर्चा में राहुल गांधी
राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में भी सफेद टी-शर्ट पहने दिखते हैं. इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है. राहुल के कपड़ों को लेकर बयान सामने आ रहे हैं. गांधी ने कह चुके हैं कि हर कोई उनके पहनावे को उजागर कर रहा है लेकिन फटे कपड़ों में उनके साथ चलने वाले गरीब किसानों और मजदूरों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.