लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में बोले राहुल गांधी, देश में 45 साल में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को बिहार दौरे पर थे. जहां उन्होंने सुपौल में पार्टी द्वारा आयोजित सभा के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण 45 साल में आज देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है.

राहुल गांधी (Photo Credits: ANI)

पटना: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को बिहार के सुपौल दौरे पर थे. जहां पर उन्होंने पार्टी द्वारा आयोजित सभा के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण 45 साल में आज देश में सबसे अधिक बेरोजगारी है. उन्होंने कहा कि आज गरीबों की जेब से पैसा निकालकर अमीरों की जेब में डाला जा रहा है. जहां पर उन्होंने यह भी कहा कि आज गरीबों के पास पैसा नहीं है, जिस कारण उनकी क्रयशक्ति समाप्त हो गई है, जिससे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई. राहुल गांधी कांग्रेस की उम्मीदवार रंजीत रंजन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए सुपौल पहुंचे हुए थे.

राहुल गांधी ने लोगों अपने भाषण में लोगों से वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो न्याय योजना लागू करेगी, जिसके तहत 12,000 रुपये से कम कमाने वाले लोगों को प्रत्येक वर्ष 72,000 रुपये की धनराशि दी जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना से देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आएगी, जिससे रोजगार भी बढ़ेगा. राहुल गांधी ने कहा कि "अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो अगले साल देश में दो बजट पेश होंगे. एक सामान्य बजट और एक किसानों के लिए अलग से बजट होगा. आज किसान 20 हजार रुपये ऋण लेता है और उसे लौटा नहीं पाता है, तो सरकार उसे जेल में डाल देती है. चुनाव के बाद कर्ज नहीं चुकाने पर किसी भी किसान को जेल नहीं जाना पड़ेगा." यह भी पढ़े: सर्वे का दावा- पीएम मोदी की लोकप्रियता घटी, लेकिन फिर भी राहुल गांधी को नहीं हुआ फायदा

देश में 45 साल में बेरोजगारी बढ़ी है:

राहुल गांधी अपने भाषण में कहा कि आज देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा कि 45 साल में आज देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है. राहुल ने आरोप लगाया कि अभी जनता का पैसा पूंजीपतियों के खाते में जा रहा है, जबकि कांग्रेस की सरकार बनी तो उनका पैसा जनता के खाते में आएगा. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर अमीरों के खाते में पैसे डाले जा सकते हैं, तो गरीबों के खाते में पैसे क्यों नहीं डाले जा सकते.

बता दें कि राहुल गांधी के इस रैली के दौरान हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी, रालोसपा के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा उपस्थित रहे. हालांकि आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव अपने चुनावी सभा के चलते नहीं पहुंचे. बिहार में लोकसभा चुनाव के सभी 7चरणों में मतदान होना है. जिनमे दो चरण के होने के बाद पांच और चरण के लिए वोट डालें जाएंगे. सुपौल में तीसरे चरण में यानी 23 अप्रैल को मतदान होगा. जिन वोटों की गिनती 23 मई की जाएगी.

Share Now

\