राफेल डील: राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में नया हलफनामा दाखिल कर बिना शर्त माफी मांगी, कहा- अब केस बंद कर दीजिए

राहुल गांधी ने हलफनामे में अवमानना मामले में चल रही कार्यवाही को बंद करने की गुहार लगाई है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Photo Credit: ANI/File)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने राफेल मामले (Rafale Case) में फैसले पर उनकी टिप्पणियों को लेकर जारी अवमानना नोटिस पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में तीन पेज का नया हलफनामा (Affidavit) दाखिल किया. राहुल गांधी ने ‘चौकरीदार चोर है’ वाली टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कहने पर बिना शर्त माफी (Unconditional Apology) मांग ली है. इसके साथ ही हलफनामे में राहुल गांधी ने अवमानना मामले में चल रही कार्यवाही को बंद करने की गुहार लगाई है. बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ यह अवमानना याचिका भारतीय जनता पार्टी नेता (BJP) मीनाक्षी लेखी (Meenakashi Lekhi) ने दायर किया था.

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा था कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर शीर्ष अदालत के निर्णय पर पुनर्विचार के लिए दायर याचिकाओं और न्यायालय के नाम से की गई कुछ टिप्पणियों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका पर एक साथ ही 10 मई को सुनवाई की जाएगी. यह भी पढ़ें- राफेल डील: पुनर्विचार याचिका और राहुल गांधी के अवमानना केस की 10 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

राहुल गांधी ने 29 अप्रैल को इसी मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर खेद व्यक्त किया था. राहुल गांधी ने इसके साथ ही मीनाक्षी लेखी द्वारा दायर आपराधिक अवमानना याचिका खारिज करने का अनुरोध किया और कहा था कि यह न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग है.

Share Now

\