राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी, मिशन 2019 पर चर्चा संभव
सोनिया गांधी और राहुल गांधी (Photo Credit-ANI Twitter)

नई दिल्ली. दिल्ली में राहुल गांधी की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक जारी। राहुल के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद यह CWC की पहली बैठक है. बैठक में यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व PM मनमोहन सिंह समेत सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रभारी और विधानमंडल के नेता मौजूद हैं. ज्ञात हो कि बीते मार्च महीने में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) का महाधिवेशन हुआ था जिसमें राहुल गांधी को सर्वसम्मति से पार्टी अध्यक्ष चुना गया था. उसके चार महीने बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने हिसाब से सीडब्लूसी को एक नया रूप दिया.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नवनिर्मित कांग्रेस वर्किंग कमिटी को भूत, भविष्य और वर्तमान के बीच का पुल बताया. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के लोगों को शोषित भारतीयों के लिए काम करने की बात कही.

सीडब्लूसी के 51 सदस्यों में 18 स्थायी और 10 विशेष आमंत्रित सदस्य हैं. इस बैठक में प्रदेश यूनिट के अध्यक्षों और विधान परिषद नेताओं के साथ-साथ एआईसीसी के महासचिव, संयुक्त सचिव, विभागीय-सेल अध्यक्ष, कांग्रेस संसदीय दल के पदाधिकारी और केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य भाग ले रहे हैं.

इन मुद्दों पर चर्चा संभव.

बता दें कि कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में मुख्य रूप से दो विषयों पर चर्चा होगी. पहली मौजूदा राजनीतिक हालात पर और दूसरा आगामी लोकसभा चुनाव यानी मिशन 2019 पर.

माना जा रहा है कि बैठक में शुक्रवार को संसद में गिरे विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर भी चर्चा हो सकती है. सूत्रों की मानें तो नई कांग्रेस कार्यसमिति की पहली बैठक का कोई विशेष एजेंडा नहीं है, केवल मौजूदा राजनीतिक हालात और आने वाले चुनावों को लेकर बात होगी.