नई दिल्ली: राहुल ने मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने नोटबंदी क्यों की? उनके सबसे बड़े 15-20 उद्योपतियों के पास जिन्होंने बैंक का पैसा लिया था पीएम ने आपकी जेब में से पैसा निकालकर क्रोनी कैपिटलिस्ट की जेब में डाला. नोटबंदी से काले धन को सफेद किया गया. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि नोटबंदी बहुत बड़ा घोटाला था. माफी जब मांगी जाती है जब गलती होती है. पीएम मोदी ने गलती नहीं की उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया. राहुल ने यह भी कहा कि यूपीए (UPA) सरकार के दौरान बैंकों का एनपीए यानी कि बकाया राशि 2.5 लाख़ करोड़ रुपये था जो अब बढ़कर 12.5 लाख़ करोड़ रुपये पर पहुच गया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि अनिल अंबानी ने कभी हवाई जहाज नहीं बनाया. अनिल अंबानी ने कंपनी कुछ ही दिन पहले खोली. दूसरी तरफ 70 साल से एक कंपनी हवाई जहाज बना रही है. जो हवाई जहाज 520 करोड़ का था उसे 1600 करोड़ का क्यों खरीदा?
The objective of Demonetisation was very clear. It was to help PM Modi's friends. Demonetisation was not a mistake, it was a deliberate move. During UPA regime, NPAs were Rs 2.5 lakh crore. It has now jumped to Rs 12.5 lakh crore: Congress President Rahul Gandhi pic.twitter.com/gJZSKgMeUw
— ANI (@ANI) August 30, 2018
जानिए क्या है राफेल?
बता दें कि राफेल अनेक भूमिकाएं निभाने वाला और दोहरे इंजन से लैस फ्रांसीसी लड़ाकू विमान है और इसका निर्माण डसॉल्ट एविएशन ने किया है. राफेल विमानों को वैश्विक स्तर पर सर्वाधिक सक्षम लड़ाकू विमान माना जाता है. यह भी पढ़े-अरुण जेटली का कांग्रेस पर पलटवार, कहा- राहुल का राफेल मुद्दे पर बहस प्राइमरी स्कूल के डिबेट जैसा
The entire country wants to know what deal was struck between Modi ji and Anil Ambani. Joint Parliamentary Committee should be brought in to clarify: Congress President Rahul Gandhi 2/2 pic.twitter.com/mxZMQWxPxh
— ANI (@ANI) August 30, 2018
वही राफेल डील को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी इस मुद्दे पर झूठ बोल रहे हैं. वहीं राहुल गांधी ने इस पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि ‘आपके सुप्रीम लीडर’ अपने एक मित्र को बचा रहे हैं. ये वही डील है जिसका जिक्र राहुल गांधी हर कहीं करते हैं और अक्सर इस सौदे को लेकर जुबानी जंग भी देखने को मिली है.
दूसरी तरफ रिलायंस समूह के अध्यक्ष, अनिल अंबानी ने बुधवार को कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को कॉरपोरेट प्रतिद्वंद्वियों और निहित स्वार्थी लोगों ने राफेल सौदा मामले में उनके खिलाफ आरोप लगाने के लिए भ्रमित कर दिया है.
अंबानी ने यहां आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने राहुल गांधी को इस संबंध में पत्र लिखा है और अपने खिलाफ लगातार निराधार हमले के लिए अपनी निजी नाराजगी जाहिर की है.