राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- सिर्फ अपनी इमेज बिल्डिंग में लगे हैं मोदी, संस्थाएं भी कर रही हैं यही काम

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को पूरा फोकस अपनी इमेज बनाने पर है. सारी संस्थाएं इसी काम में जुटी हुई हैं, इससे राष्ट्रीय हित नहीं साधा जा सकता.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Photo Credit: Twitter@RahulGandhi)

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इन दिनों लगातार मोदी सरकार पर हमलावर हैं. इसी क्रम में राहुल गांधी ने गुरुवार को ट्रूथ विद राहुल गांधी सीरीज का तीसरा वीडियो रिलीज किया. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पूरा फोकस अपनी इमेज बनाने पर है. सारी संस्थाएं इसी काम में जुटी हुई हैं, इससे राष्ट्रीय हित नहीं साधा जा सकता. चीन से निपटने के बारे में बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर आप उनसे निपटने के लिए मजबूत स्थिति में हैं, तभी आप काम कर पाएंगे.

राहुल गांधी ने कहा, अगर आप मजबूत स्थिति में हैं तभी आप उनसे वो हासिल कर पाएंगे, जो आपको चाहिए और यह सचमुच में किया जा सकता है, लेकिन अगर चीन ने कमजोरी पकड़ ली, तो फिर ये गड़बड़ है. यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या को लेकर राहुल गांधी का योगी सरकार पर बड़ा हमला, कहा- वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज. 

राहुल गांधी ने कहा कि आप बिना किसी दृष्टिकोण के चीन से निपट नहीं सकते हैं. मैं केवल राष्ट्रीय दृष्टिकोण की बात नहीं कर राह हूं, मेरा मतलब अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से है. बेल्ट एंड रोड, यह धरती की प्रकृति को बदलने का प्रयास है. भारत को वैश्विक दृष्टिकोण अपनाना ही होगा. भारत को अब विचार बनाना होगा, जो वैश्विक विचार हो.

यहां देखें राहुल गांधी का वीडियो

राहुल गांधी ने कहा, बड़े स्तर पर सोचने से ही भारत की रक्षा की जा सकती है. चीन के साथ सीमा विवाद है और इसका हमें समाधान करना है, लेकिन हमें अपना तरीका बदलना होगा. हमें अपनी सोच बदलनी होगी. हम दो राहे पर खड़े हैं. एक तरफ हम जाएंगे तो कामयाबी मिलेगी और दूसरी तरफ जाएंगे तो अप्रासंगिक हो जाएंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि इसलिए मैं चिंतित हूं, क्योंकि एक बड़े अवसर को गंवाया जा रहा है, क्योंकि हम दूर की नहीं सोच रहे हैं और हम आंतरिक संतुलन को बिगाड़ रहे हैं. हम आपस में लड़ रहे हैं. जरा राजनीति की तरफ देखिए, दिनभर, भारतीय आपस में लड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री मेरे प्रतिद्वंदी हैं.

राहुल गांधी ने कहा कि मेरी जिम्मेदारी है कि प्रधानमंत्री से सवाल पूछूं और दबाव डालूं, ताकि वो काम करें. मैं आपको दावे से कह सकता हूं कि दृष्टिकोण नहीं है, इसलिए ही चीन हमारी जमीन पर घुसा हुआ है. इससे पहले राहुल गांधी ने अपने वीडियो सीरीज की दूसरे वीडियो में कहा था कि प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने के लिए एक फर्जी स्ट्रांगमैन की छवि तैयार की. यह उनकी सबसे बड़ी ताकत थी और अब यह भारत की सबसे बड़ी कमजोरी है. राहुल गांधी ने कहा था कि यह सिर्फ सीमा का कोई मुद्दा नहीं है.

Share Now

\