'PM मोदी मामूली बहुमत से जीते, लोकसभा चुनाव में हुई धांधली, जल्द देंगे सबूत', राहुल गांधी का बड़ा आरोप
(Photo : X)

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव प्रक्रिया पर एक सनसनीखेज दावा किया है. दिल्ली में हुए 'एनुअल लीगल कॉन्क्लेव- 2025' में बोलते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में धांधली हुई थी.

राहुल गांधी ने कहा, "हम आने वाले कुछ दिनों में आपको यह साबित करके दिखाएंगे कि लोकसभा चुनाव कैसे धांधली से जीता जा सकता है और इसमें कैसे धांधली की गई."

उन्होंने यह भी कहा कि भारत की चुनाव व्यवस्था अब खत्म हो चुकी है.

राहुल गांधी ने आगे कहा, "सच तो यह है कि भारत में चुनाव प्रणाली पहले ही मर चुकी है. भारत के प्रधानमंत्री बहुत मामूली बहुमत से प्रधानमंत्री बने हैं... अगर सिर्फ 15 सीटों पर भी धांधली हुई होती, तो वह भारत के प्रधानमंत्री नहीं होते."

उनके इस बयान ने एक नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है. राहुल गांधी का दावा है कि प्रधानमंत्री का बहुमत बहुत कम है और अगर कुछ सीटों के नतीजे अलग होते तो सरकार किसी और की बनती. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि राहुल गांधी अपने दावों को साबित करने के लिए क्या सबूत पेश करते हैं.