कट्टरपंथियों ने की "स्वामी अग्निवेश पर हमला : सुनीलम

समाजवादी चिंतक और बंधुआ मजदूरों की आवाज दुनियाभर में पहुंचाने वाले स्वामी अग्निवेश पर झारखंड में हुए हमले को किसान नेता व पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने कट्टरपंथियों की करतूत करार दिया है. सुनीलम ने बुधवार को जारी बयान में कहा, "स्वामी अग्निवेश पर हुआ हमला निंदनीय है,

कट्टरपंथियों ने की "स्वामी अग्निवेश पर हमला : सुनीलम
हमले के बाद की स्वामी अग्निवेश तस्वीर (photo credit-ANI)

भोपाल,  समाजवादी चिंतक और बंधुआ मजदूरों की आवाज दुनियाभर में पहुंचाने वाले स्वामी अग्निवेश पर झारखंड में हुए हमले को किसान नेता व पूर्व विधायक डॉ. सुनीलम ने कट्टरपंथियों की करतूत करार दिया है. सुनीलम ने बुधवार को जारी बयान में कहा, "स्वामी अग्निवेश पर हुआ हमला निंदनीय है, भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के हमलावर गुंडों पर धारा 307 के तहत कार्रवाई करते हुए तत्काल गिरफ्तारी की जानी चाहिए. स्वामीजी पर हमला देश में सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रगतिशील विचार से जुड़े नागरिकों को भयभीत करने और स्वतंत्र सरकार विरोधी और कट्टरपंथी विरोधी आवाजों को कुचलने के उद्देश्य से किया गया है."

सुनीलम ने आगे कहा, "स्वामी अग्निवेश देश और दुनिया की ऐसी गिनी-चुनी शख्सियतों में से एक हैं जिनका सम्मान पार्टियों से ऊपर उठकर किया जाता है, जिनकी आवाज में जादू है और जो मुर्दे को भी खड़ा करने की काबिलियत रखते हैं. जब कहीं भी अन्याय, अत्याचार होता है वे सशरीर मौके पर पहुंचकर सक्रिय विरोध दर्ज करते है. उनकी आवाज देश का बुद्घिजीवी वर्ग ध्यान से सुनता है, मीडिया भी तवज्जों देता है. उम्मीद है कि संपूर्ण विपक्ष स्वामी जी के हमले के खिलाफ आवाज बुलंद करेगा."

सुनीलम के मुताबिक, धर्माचारियों में वह ऐसे अपवाद व्यक्ति हैं जिनकी आवाज सभी धर्मो के लोग सुनना पसंद करते है. वे अंधविश्वास, कर्मकांड के खिलाफ हैं और रहेंगे. भले ही उनको इसकी चाहे जो भी कीमत चुकानी पड़े.


संबंधित खबरें

PoK खाली करे पाकिस्तान; कश्मीर मुद्दे पर भारत की दो टूक- तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं

Ban Turkey: पाकिस्तान का साथ देने वाले तुर्की का बॉयकॉट, बाजार से गायब हो रहे तुर्की के सेब

आंखों में पानी और जुबां पर राधे-राधे: प्रेमानंद महाराज के सामने नतमस्तक हुए विरुष्का, मिला सुखी रहने का ‘मंत्र’

पति के अफेयर के दावे की पुष्टि के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट ने महिला को दिया वॉइस सैंपल देने का आदेश

\