Punjab: कैप्टन अमरिंदर सिंह की हरीश रावत से मुलाकात, मीटिंग के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे सीएम
कैप्टन अमरिंदर सिंह और हरीश रावत (Photo: ANI)

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) में चल रहे झगड़े को सुलझाने की पार्टी की कोशिश तेज हो गई है. दिल्ली से लेकर पंजाब तक पार्टी के इस आंतरिक कलह का असर देखने को मिल रहा है. इस बीच कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा कि पार्टी आलाकमान जो भी फैसला लेगा उसे कैप्टन अमरिंदर सिंह मानेंगे. Punjab Assembly Elections 2022: अकाली दल का चुनावी मास्टरस्ट्रोक, सरकार आने पर किसी दलित को डिप्टी CM बनाने की कही बात.

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने इस मुलाकात के बाद कहा कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दोहराया है कि कांग्रेस अध्यक्ष जो भी फैसला लेंगी वे उसका सम्मान करेंगे.

पार्टी आलाकमान का फैसला होगा मंजूर 

पंजाब के सीएम के मीडिया सलाहकार ने कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हवाले से कहा, "हरीश रावत के साथ एक अच्छी बैठक हुई. कांग्रेस अध्यक्ष का कोई भी निर्णय सभी को स्वीकार्य होगा. कुछ मुद्दे हैं जिन्हें वे कांग्रेस अध्यक्ष के साथ उठाएंगे."

इस बीच नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. शनिवार सुबह नवजोत सिंह सिद्धू की पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ पंचकूला में उनके निवास पर लंबी बैठक हुई. सिद्धू ने लाल सिंह, गुरप्रीत सिंह कांगड़, सुखजिंदर सिंह रंधावा जैसे कई अन्य कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात की. कैप्टन अमरिंदर और सिद्धू खेमे के नेता लगातार अलग-अलग कई बैठकें कर रहे हैं.

बता दें कि पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में आपसी कलह जारी है. पार्टी आलाकमान इस वक्त सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी तकरार को खत्म करने में जुटा है.