Punjab Assembly Elections 2022: अकाली दल का चुनावी मास्टरस्ट्रोक, सरकार आने पर किसी दलित को डिप्टी CM बनाने की कही बात
हरसिमरत कौर (Photo: ANI)

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections 2022) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. पंजाब में कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी के लिए तमाम कोशिशें कर रही हैं. आम आदमी पार्टी भी पंजाब चुनाव में पूरी ताकत झोंक रही है. वहीं बीजेपी और अन्य पार्टियां भी अपनी रणनीति बना रही हैं. इस बीच बीजेपी का साथ छोड़ चुकी शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) ने अब बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है. अकाली दल ने मारे गए किसानों के परिजनों को सरकारी नौकरी देने का वादा किया. 

शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कहा, पंजाब देश में सबसे ज्यादा दलित जनसंख्या वाले राज्यों में से एक है. हमने BSP (बहुजन समाज पार्टी) के साथ गठबंधन किया है और घोषणा कि है कि अगर पंजाब में हमारी सरकार बनती है तो एक दलित उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा.

शिरोमणि अकाली दल का बड़ा ऐलान 

शिरोमणि अकाली दल की नेता ने कहा, "यदि शिरोमणि अकाली दल (SAD-BSP गठबंधन) सत्ता में आता है तो पंजाब की शांति और समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए एक डिप्टी सीएम दलित होगा और दूसरा डिप्टी सीएम हिंदू समुदाय से होगा.

गौरतलब है कि शिरोमणि अकाली दल राज्य की अमरिंदर सरकार पर हमलावर है. पार्टी लगातार सत्तारूढ़ कांग्रेस पर निशाना साध रही है. इससे पहले हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हथियार डाल दिए हैं. उन्होंने हार स्वीकार कर ली है. हरसिमरत कौर ने कहा, पंजाब की सरकार को जनता की चिंता नहीं है, नेता लगातार दिल्ली में अपनी कुर्सी के लिए चक्कर लगा रहे हैं.